PM Kisan Yojana Delhi: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपने पहले बजट भाषण में कई ऐलान किए हैं. उन्होंने महिलाओं से लेकर छात्रों और बुजुर्गों के लिए कई तरह की योजनाओं की घोषणा की है. इस दौरान दिल्ली की सीएम ने पीएम किसान योजना को लेकर भी एक बड़ा ऐलान किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि अब दिल्ली के किसानों को पीएम किसान योजना के तहत 6 हजार की बजाय 9 हजार रुपये दिए जाएंगे. यानी दिल्ली के किसानों को 3 हजार रुपये ज्यादा मिलेंगे. 

बीजेपी ने किया था वादादरअसल बीजेपी ने दिल्ली चुनाव में उतरने से पहले ये वादा किया था कि किसानों को पीएम किसान योजना के तहत टॉपअप देगी. अब दिल्ली के बजट में ये वादा पूरा किया जा रहा है और दिल्ली के किसानों को साल में 6 हजार की बजाय 9 हजार की रकम मिलेगी, जिसमें 6 हजार केंद्र सरकार की तरफ से और तीन हजार रुपये दिल्ली सरकार की तरफ से दिए जाएंगे. 

किसानों को क्या करना होगा?अब दिल्ली में आने वाले हजारों किसानों के दिमाग में एक ही सवाल घूम रहा है कि आखिर उन्हें तीन हजार रुपये एक्स्ट्रा पाने के लिए क्या करना होगा. फिलहाल दिल्ली सरकार की तरफ से इसकी जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन सरकार के पास किसानों का पूरा डेटा होता है. जो किसान पीएम किसान योजना के तहत रजिस्टर्ड हैं वो खुद ही इस टॉपअप का लाभ लेने के लिए योग्य होंगे. यानी किसानों को इसके लिए ज्यादा कुछ नहीं करना पड़ेगा. फिलहाल ये साफ नहीं है कि दिल्ली के किसानों को किस महीने से ये फायदा मिलने वाला है.