दिल्ली एयरपोर्ट पर अब मिलेगी DEL Vibes, सफर से पहले ही आने लगेगा मजा
DEL Vibes एक ऐसा प्रोग्राम है, जो दिल्ली एयरपोर्ट के सभी टर्मिनलों पर यात्रियों को भारतीय संस्कृति से जोड़ने का काम करेगा. इसके तहत दिनभर लाइव म्यूजिक, डांस परफॉर्मेंस और हस्तशिल्प की वर्कशॉप्स चलेंगी.

दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने यात्रियों के लिए एक खास और नया प्रोग्राम शुरू किया है. इसका नाम DEL Vibes रखा गया है. इस पहल के जरिए दिल्ली एयरपोर्ट पर आने-जाने वाले लोग भारत की समृद्ध संस्कृति, संगीत, नृत्य और हस्तशिल्प का मजा ले सकेंगे. ये अपने आप में अनोखा कदम है, क्योंकि देश के किसी भी हवाईअड्डे पर ऐसा प्रोग्राम पहली बार शुरू हुआ है. इसका मकसद है कि जो लोग भारत आते हैं या यहां से जाते हैं, वे एयरपोर्ट पर ही भारतीय संस्कृति की झलक देख सकें और उनका सफर यादगार बन जाए.
क्या है DEL Vibes?
DEL Vibes एक ऐसा प्रोग्राम है, जो दिल्ली एयरपोर्ट के सभी टर्मिनलों पर यात्रियों को भारतीय संस्कृति से जोड़ने का काम करेगा. इसके तहत दिनभर लाइव म्यूजिक, डांस परफॉर्मेंस और हस्तशिल्प की वर्कशॉप्स चलेंगी. अगर आप एयरपोर्ट पर फ्लाइट का इंतजार कर रहे हैं तो आप बोर नहीं होंगे. उस दौरान आप कथक, भरतनाट्यम जैसे शास्त्रीय नृत्य देख सकते हैं. सितार, सारंगी या संतूर की मधुर धुन सुन सकते हैं. इसके अलावा हस्तशिल्प की वर्कशॉप में हिस्सा ले सकते हैं. साथ ही, एंकर भी यात्रियों के साथ बातचीत करेंगे, ताकि माहौल और भी मजेदार हो.
DIAL के सीईओ विदेह कुमार जयपुरियार ने कहा, 'हम चाहते हैं कि DEL Vibes के जरिए हर यात्री को भारत की सांस्कृतिक विरासत का अहसास हो. हमारा मकसद है कि उनका एयरपोर्ट का अनुभव सिर्फ फ्लाइट पकड़ने तक सीमित न रहे, बल्कि वे भारत की संस्कृति को दिल से महसूस करें और इसे याद रखें.'
प्रोग्राम में क्या-क्या होगा?
DEL Vibes में कई तरह की एक्टिविटीज होंगी, जो यात्रियों का मनोरंजन करेंगी और उन्हें भारतीय संस्कृति से जोड़ेंगी. कुछ खास चीजें इस प्रकार हैं.
- शास्त्रीय नृत्य: कथक, भरतनाट्यम जैसे पारंपरिक नृत्य देखने को मिलेंगे, जो भारत की समृद्ध कला को दर्शाते हैं.
- लाइव म्यूजिक: सितार, सरंगी, संतूर और तार शहनाई जैसे पारंपरिक वाद्य यंत्रों पर लाइव परफॉर्मेंस होंगी, जो भारतीय संगीत की गहराई को सामने लाएंगी.
- हस्तशिल्प वर्कशॉप्स: यात्रियों को भारतीय हस्तशिल्प सीखने और बनाने का मौका मिलेगा. आर्टिस्ट्स लाइव डेमोन्स्ट्रेशन भी देंगे.
- इंटरैक्टिव सेगमेंट: एंकर यात्रियों के साथ मजेदार बातचीत करेंगे, ताकि वे प्रोग्राम का हिस्सा बन सकें और माहौल में ज्यादा रौनक आए.
क्या होगी प्रोग्राम की टाइमिंग?
ये सारी एक्टिविटजी सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक चलेंगी. हर एक्टिविटी का समय कुछ इस तरह होगा.
- डांस शो: 10-15 मिनट
- लाइव म्यूजिक: 20-25 मिनट
- हस्तशिल्प गतिविधियां: 15 मिनट
इस तरह दिनभर कुछ न कुछ चलता रहेगा, जिससे पैसेंजर्स बोर नहीं होंगे.
ये भी पढ़ें: कितने तरीके के होते हैं आधार, जानिए कौन-सा किस काम के लिए होता है इस्तेमाल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























