घर खरीदना हर किसी का एक सपना होता है. अगर आप दिल्ली में अपना आशियाना बनाने का सपना देख रहे हैं. तो यह खबर आपके लिए है. दिल्ली विकास प्राधिकरण यानी DDA एक खास हाउसिंग स्कीम लेकर आ रहा है. लोगों को इस स्कीम का इंतजार काफी समय था. यह स्कीम खास उन लोगों के लिए है जो राजधानी में अच्छा और सुविधाजनक घर लेना चाहते हैं.
अक्सर लोगों को लगता है कि दिल्ली में घर खरीदना आसान नहीं और काफी महंगा सौदा है. लेकिन जो लोग दिल्ली में घर खरीदने का सोच रहे हैं. उनके लिए यह मौका सामने आया है. कौन कर सकता है इस स्कीम में आवेदन. क्या इसके लिए कोई खास शर्तें रखी गई हैं. चलिए आपको बताते हैं इस योजना को लेकर पूरी जानकारी.
किन जगहों पर मिलेंगे फ्लैट?
अगर आप दिल्ली में घर खरीदना चाहते हैं. तो पहले आपको DDA की स्कीम के तहत मिलने वाले फ्लैट्स की जानकारी हासिल कर लेना जरूरी है. आपको बता दें DDA वसंत कुंज, जसोला और द्वारका सेक्टर 19बी में कुल 39 HIG फ्लैट ऑफर कर रहा है. अगर आप मिडिल क्लास से ताल्लुक रखते हैं तो आपके लिए जहांगीरपुरी, नंद नगरी, द्वारका और पीतमपुरा में 48 MIG फ्लैट उपलब्ध होंगे.
और वहीं अगर आप लोअर इनकम ग्रुप से आते हैं तो रोहिणी में 22 LIG फ्लैट हैं. इसके अलावा EHS कैटेगरी के 66 फ्लैट नसीरपुर और द्वारका में होंगे. तो साथ ही SFS कैटेगरी-II के तहत सेक्टर 18 रोहिणी और शालीमार बाग में सिर्फ 2 फ्लैट उपलब्ध करवाए जाएंगे. DDA की इस स्कीम में अलग-अलग लोगों के बजट के हिसाब से अलग-अलग लोकेशन फ्लैट्स दिए जाएंगे.
यह भी पढ़ें: छूट गई ट्रेन तब भी बेकार नहीं होता आपका टिकट, रेलवे के इस नियम को नहीं जानते होंगे आप
कितनी होगी इनकी कीमत?
इस स्कीम में फ्लैट्स की कीमत आपके बजट के हिसाब से तय की गई है. अगर आप HIG फ्लैट खरीदना चाहते हैं तो इनकी कीमत 1.64 करोड़ रुपये से शुरू होकर 2.54 करोड़ रुपये तक जाएगी. MIG कैटेगरी के फ्लैट्स का दाम 60 लाख रुपये से 1.5 करोड़ रुपये के बीच रहेगा.
LIG वालों के लिए फ्लैट्स की कीमत 39 लाख रुपये से शुरू होकर 54 लाख रुपये तक तय की गई है. SFS श्रेणी-II के फ्लैट्स की कीमत 90 लाख रुपये से 1.07 करोड़ रुपये के बीच होगी. वहीं, EHS कैटेगरी के फ्लैट सिर्फ 38.7 लाख रुपये में उपलब्ध कराए जाएंगे.
यह भी पढ़ें: Home Loan से लेकर Car Loan तक...ऐसे कर सकते हैं लोन का काम तमाम
कौन कर सकता है अप्लाई?
अगर आप दिल्ली विकास प्राधिकरण यानी DDA की नई हाउसिंग स्कीम में अप्लाई करना चाहते हैं. तो कुछ जरूरी शर्तें जान लेना जरूरी है. सबसे पहले आप भारतीय नागरिक होने चाहिए और आपकी उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए. अगर आप EWS कैटेगरी के फ्लैट के लिए आवेदन कर रहे हैं. तो आपके परिवार की सालाना इनकम 10 लाख रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
बाकी सभी कैटेगरी के लिए इनकम स्लैब नहीं है. योजना में आवेदन करने के लिए पैन कार्ड होना जरूरी है. तो साथ ही ध्यान रखें कि आपके नाम या परिवार के किसी सदस्य के नाम दिल्ली के शहरी क्षेत्र में 67 वर्गमीटर से बड़ा घर नहीं होना चाहिए. इन सभी नियमों को पूरा करने वाले लोग ऑनलाइन पोर्टल के जरिए अप्लाई कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: किसी बैंक अकाउंट या पॉलिसी में आप नॉमिनी तो नहीं, ऐसे चेक कर सकते हैं अनक्लेम्ड मनी का स्टेटस