Cyber Fraud: डिजिटल दुनिया के इस दौर में जितनी तेजी से काम हो रहे हैं, उतनी ही तेजी से साइबर ठग भी बढ़ते जा रहे हैं. एक सेकेंड में आपका बैंक अकाउंट कोई दूर बैठा शख्स खाली कर देता है, जब तक आपको कुछ पता चले तब तक पूरा खेल हो चुका होता है. ऐसे में आपको हर वक्त सावधान रहने की जरूरत है. आजकल साइबर ठग कई तरह से लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं. किसी न किसी बहाने से लिंक लोगों के फोन पर भेजा जाता है और इसे क्लिक करते ही बैंक खाता खाली हो जाता है. ऐसा ही एक फ्रॉड ऑनलाइन चालान के बहाने हो रहा है, जिसमें लोगों के फोन पर ई-चालान का मैसेज जाता है और जो इस पर क्लिक करता है, उसके साथ ठगी हो जाती है.
कैमरे से होता है ई-चालानआजकल हर रेड लाइट और सड़क पर कैमरे लगे हुए हैं, अगर आपने किसी भी ट्रैफिक नियम का उल्लंघन किया तो ये तुरंत आपकी फोटो लेते हैं और कंट्रोल रूम को भेज देते हैं. जिसके बाद आपका चालान हो जाता है, इसे ई-चालान कहते हैं. ई-चालान कटने का मैसेज रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आता है. जिसमें एक लिंक होता है, ऊपर लिखा होता है कि आपने ट्रैफिक नियम तोड़ा है और आपका चालान किया गया है. लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको चालान की पूरी डीटेल मिलती है, साथ ही फोटो भी अटैच होती है. यहीं से आप अपने चालान का पेमेंट भी कर सकते हैं.
तुरंत क्लिक करते हैं लोगअब इसी लिंक का फायदा उठाकर साइबर ठग लोगों को चूना लगा रहे हैं. एक रैंडम नंबर से लोगों को चालान जैसा ही एक मैसेज भेजा जाता है, जिसमें बताया जाता है कि आपका ई-चालान हुआ है. आमतौर पर लोग तुरंत ये जानना चाहते हैं कि किस बात का चालान किया गया है, यही वजह है कि लोग तुरंत इस लिंक पर क्लिक कर लेते हैं, जो उनके लिए कई बार खतरनाक साबित हो सकता है.
बचने के लिए क्या करें?अब अगर आपके फोन पर भी ई-चालान का कोई ऐसा मैसेज आता है तो आप इस पर तुरंत क्लिक न करें. आप सबसे पहले अपने फोन से ही ई-चालान की वेबसाइट पर जाएं. यहां आपको सिर्फ अपनी गाड़ी का नंबर और लाइसेंस के आखिरी कुछ नंबर डालने होते हैं. इसके बाद आपके सामने ई-चालान की पूरी डीटेल आ जाती है. अगर वाकई चालान हुआ है तो आप लिंक पर क्लिक कर सकते हैं, नहीं तो आपको सारी जानकारी इसी वेबसाइट से मिल जाएगी.
ये भी पढ़ें - Liquor Bottle Limit: आचार संहिता के दौरान कितनी शराब साथ लेकर जा सकते हैं आप?