CM Yogi Janta Darbar: सीएम योगी के जनता दरबार में कैसे पहुंचते हैं फरियादी, जान लें रजिस्ट्रेशन कराने का तरीका
CM Yogi Janta Darbar: जनता दरबार में कोई भी नागरिक अपनी समस्या, शिकायत या अनुरोध लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सीधे मिल सकता है. मुख्यमंत्री खुद इन फरियादियों की बात ध्यान से सुनते हैं.

CM Yogi Janta Darbar: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनता की समस्याओं को सीधे सुनने और उनका समाधान करने के लिए एक खास कार्यक्रम का आयोजन करते हैं, जिसे जनता दर्शन या जनता दरबार कहा जाता है. इस कार्यक्रम का मकसद है कि आम आदमी को सरकारी ऑफिस के चक्कर न काटने पड़ें और उसकी बात सीधे मुख्यमंत्री तक पहुंच सके. जनता दरबार में कोई भी नागरिक अपनी समस्या, शिकायत या अनुरोध लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सीधे मिल सकता है. खास बात यह है कि मुख्यमंत्री खुद इन फरियादियों की बात ध्यान से सुनते हैं और कार्रवाई के निर्देश देते हैं.
अब सवाल यह उठता है कि क्या किसी को भी वहां जाने की परमिशन है? इसका रजिस्ट्रेशन कैसे होता है और कौन से डॉक्यूमेंट साथ ले जाने होते हैं. अगर आप भी अपनी समस्या को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलना चाहते हैं तो आज हम आपको बताते हैं कि सीएम योगी के जनता दरबार में फरियादी कैसे पहुंचते हैं और यहां जाने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने का तरीका क्या है.
सीएम योगी के जनता दरबार में फरियादी कैसे पहुंचते हैं
जब सीएम लखनऊ में होते हैं तो जनता दरबार का आयोजन आमतौर पर मुख्यमंत्री आवास पर होता है. जब सीएम गोरखपुर दौरे पर होते हैं तो जनता दरबार गोरखनाथ मंदिर परिसर में आयोजित किया जाता है. कभी-कभी विशेष परिस्थितियों में जगह और दिन बदल सकते हैं, इसलिए सीएम योगी के जनता दरबार में पहुंचने के लिए आधिकारिक वेबसाइट या स्थानीय प्रशासन से जानकारी लेना जरूरी है. वहीं जनता दरबार का कोई एक फिक्स समय नहीं होता है. इसके लिए आपको समय-समय पर जानकारी लेनी पड़ती है, जिसके लिए आप CM ऑफिस के फोन नंबर पर कॉल करके पता कर सकते हैं. 0522-2236181, 0522-2289010, 0522-2236167 या 0522-2239234 इन नंबर से पता कर सकते हैं. इसके अलावा, उत्तर प्रदेश सरकार की वेबसाइट या जनसुनवाई पोर्टल पर नोटिफिकेशन देख सकते हैं.
रजिस्ट्रेशन कराने का तरीका क्या है
सीएम योगी के जनता दरबार में आप कार्यक्रम वाले दिन सुबह जल्दी कार्यक्रम स्थल पहुंचे. वहां एक रजिस्ट्रेशन काउंटर होता है, जहां आपकी जानकारी और शिकायत दर्ज की जाती है. आपको एक टोकन या नंबर दिया जाता है, जिससे आपकी बारी तय होती है. इसके अलावा सीएम योगी का जनता दरबार में आने से पहले आप जनसुनवाई पोर्टल पर अपनी शिकायत पहले से दर्ज कर दें. इससे आपकी शिकायत पहले से सिस्टम में रिकॉर्ड हो जाएगी और जब आप जनता दरबार में पहुंचेंगे तो उस पर तुरंत कार्रवाई की संभावना बढ़ जाएगी. जनता दरबार में अपनी समस्या को सही तरीके से रखने के लिए आपको कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट साथ ले जाने होंगे. जैसे आधार कार्ड, वोटर ID या पैन कार्ड, समस्या से संबंधित डॉक्यूमेंट, एक आवेदन पत्र, जिसमें साफ-साफ शब्दों में अपनी समस्या लिखकर ले जाएं. साथ ही आवेदन में अपना नाम, पता और मोबाइल नंबर जरूर दें.
यह भी पढ़ें : Larry Ellison Earning: एक दिन में कितना कमा लेते हैं लैरी एलिसन, मुकेश अंबानी और गौतम अडानी की कमाई से कितनी ज्यादा?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















