Chhath Pooja App: छठ पूजा का उत्साह बिहार और बाकी जगहों पर देखने को मिल रहा है. घाट तैयार हो चुके हैं और छठ की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. छठ जैसे महापर्व की तैयारी सिर्फ लोग नहीं बल्कि सरकारें भी करती हैं और खास तौर पर बिहार सरकार, क्योंकि छठ यहां का मुख्य त्योहार है. 

Continues below advertisement

ऐसे में छठ की तैयारियों में कोई कमी न रह जाए इसका बंदोबस्त भी सरकार ने अपनी ओर से अच्छे से किया है. इसके चलते ही बिहार सरकार और जिला प्रशासन ने लोगों को सुविधा देने के लिए छठ के कई ऐप्स और वेबसाइट्स लॉन्च की हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि छठ में कौन से ऐप्स आएंगे आपके काम, जहां आपको मिलेगी छठ से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी.

छठ ऐप्स कैसे आएंगे काम ?

बिहार की राजधानी पटना में जिला प्रशासन ने छठ पूजा के लिए स्पेशल मोबाइल ऐप्स और वेबसाइट्स लॉन्च की हैं. इन ऐप्स और वेबसाइट्स के जरिए लोग छठ पूजा से जुड़ी सभी जानकारियां, जैस- नजदीकी घाट कहां हैं और पार्किंग की सुविधा के बारे में आराम से अपने मोबाइल पर ही एक क्लिक के जरिए जान सकते हैं. इसमें सरकार ने जो भी खास इंतजाम किए हैं, उन सभी के बारे में इनफॉर्मेशन मौजूद है. इसके लिए आपको केवल प्ले स्टोर पर जाकर इन ऐप्स को सर्च करना है और डाउनलोड कर लेना है. इन ऐप्स की खास बात ये है कि ये यूजर फ्रेंडली हैं और सटीक जानकारी देते हैं. इन ऐप्स में सभी घाटों की लिस्ट, GPS लिंक समेत उनकी जगह की जानकारी दी गई है. इतना ही नहीं घाटों के आसपास पार्किंग की सुविधा, सिक्योरिटी मैनेजमेंट, हेल्पलाइन नंबर और घाटों पर लगाए गए सिक्योरिटी पर्सन से कॉन्टैक्ट करने की सुविधा भी दी गई है. साथ ही, किसी भी चीज को लेकर शिकायत दर्ज करने का ऑप्शन भी इसमें मौजूद है और इसको लेकर यूजर फीडबैक भी दे सकता है.

Continues below advertisement

छठ पूजा ऐप्स और वेबसाइट्स 

छठ पूजा से जुड़ी जरूरी जानकारी पाने के लिए आप प्ले स्टोर पर जाकर छठ पूजा पटना के नाम से ऐप को सर्च कर सकते हैं. इसके अलावा आप इस ऐप को क्रोम से डायरेक्ट लिंक के जरिए APK मोड में भी डाउनलोड कर सकते हैं. साथ ही, छठ पूजा के लिए कई वेबसाइट्स भी मौजूद हैं. ऐसे में आप www.chhatpujapatna.in पर जाकर पटना में छठ के घाटों और वहां मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जान सकते हैं. सरकार और जिला प्रशासन ने घाटों पर साफ-सफाई और सिक्योरिटी का भी पूरा इंतजाम किया है.

इसे भी पढ़ें : छठ पर नहीं मिल रही ट्रेन टिकट? दिल्ली और मुंबई से और भी हैं आसान ऑप्शन