भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान धोनी जब मैदान में उतरते हैं तो चारों तरफ सिर्फ धोनी धोनी का ही शोर सुनाई देता है. महेंद्र सिंह धोनी को प्यार से फैंस कैप्टन कूल के नाम से जानते हैं. धोनी ने अपने इस उपनाम को ट्रेडमार्क के लिए आवेदन किया था, जिसे स्वीकार कर लिया गया है. जिसके बाद अब दूसरा कोई इस नाम को यूज नहीं कर पाएगा.

मैदान पर शांत व्यवहार के चलते उनको यह नाम मिला था. सिर्फ धोनी ही नहीं बाकी दूसरे कई खिलाड़ियों ने भी अपने उपनाम को ट्रेडमार्क के लिए आवेदन किया हुआ है. चलिए, आपको बताते हैं कि क्या कोई भी अपने नाम का ट्रेडमार्क करवा सकता है और इसके लिए जा लाइसेंस मिलता है उसके लिए कितने पैसे देने होते हैं. 

क्या कोई भी अपने नाम का ट्रेडमार्क करवा सकता है?

कोई भी इंसान अपने पर्सनल नाम का ट्रेडमार्क करवा सकता है. हालांकि इसके लिए पहले उसे कई तरह के क्राइटेरिया को पूरा करना होगा. जैसे कि अगर आप अपने नाम का यूज ट्रेडमार्क के लिए कर रहे हैं तो आपका नाम ब्रांड के तौर पर यूज होना चाहिए. आप सिर्फ अपने नाम जैसे कि मुकेश, सुरेश, गुकेश आदि को ट्रेडमार्क नहीं करवा सकते हैं, क्योंकि इस नाम के बहुत लोग होंगे. अगर आप अपने नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं तो कोई यूनिक नाम रखना होगा जैसे यूनिक ब्रांड नाम के तौर पर इस्तेमाल हो रहा हो, तो यह संभव है. अगर सरल शब्दों में कहा जाए तो अगर आपको अपने नाम से व्यापार करने का इरादा है तो आप आप ट्रेडमार्क करवा सकते हैं. 

कैसे करवा सकते हैं ट्रेडमार्क

अगर नाम बहुत आम या जनरल हो जैसे कि रिया, प्रिया, सरोज और उसकी कोई वैल्यू न हो. अगर वही या मिलता-जुलता नाम पहले से किसी और ने ट्रेडमार्क करा लिया हो तो भी आप ट्रेडमार्क नहीं करवा सकते हैं. अगर आपको ट्रेडमार्क करवाना है तो आपको इसके लिए Trademark Application भरना होगा. आप ऑनलाइन ट्रेडमार्क के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए 4,500 से लेकर 9,000 रुपये तक का फीस लगती है. इसके बाद ट्रेडमार्क पब्लिश होगा और अगर कोई आपत्ति नहीं हुई तो रजिस्ट्रेशन मिल जाएगा. अगर आपके इस ट्रेडमार्क को लेकर किसी को आपत्ति हुई या पहले से किसी का एक जैसा ट्रेडमार्क मिला तो आपको यह आवेदन रद्द हो सकता है. 

इसे भी पढ़ें- चीन, पाकिस्तान और बांग्लादेश मिलकर कर दें भारत पर हमला तो क्या होगा? एक साथ कितने मोर्चे पर जंग लड़ सकती है इंडियन आर्मी?