Pan Card for Minors: भारत में कुछ डॉक्युमेंट्स का होना सभी के लिए ज़रूरी होता है. उन्हीं में से एक डॉक्यूमेंट है पैन कार्ड. यह भारत में बैंक सम्बंधी और टैक्स संबंधी सभी कामों के लिए बेहद ज़रूरी होता है. यह नहीं होगा तो आप अपने वह काम नहीं कर पाएंगे. इसलिए सभी लोग पैन कार्ड समय रहते ही बनवा लेते हैं. लेकिन आपको पता है पैन कार्ड में नियम थोड़े अलग होते हैं. अगर कोई 18 साल से कम का है तो उसका अलग तरह का पैन कार्ड बनता है. आइये जानते हैं क्या है इसकी पूरी प्रक्रिया.


18 साल से कम भी बनवा सकते हैं


पैन कार्ड बैंक संबंधी और टैक्स संबंधी और लगभग सभी कामों के लिए बेहद जरूरी होता है. इसलिए लोग इसे बिना देरी किए ही बनवा लेते हैं. पैन कार्ड इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा जारी किया जाता है. इसके लिए उम्र की किसी तरह की कोई सीमा निर्धारित नहीं की गई है. यानी 18 साल से कम के लोग भी पैन कार्ड बनवा सकते हैं. पर उसके लिए उन्हें कुछ मापदंडों को पूरा करना होगा.  18 साल से कम उम्र वाले नाबालिग के लिए पैन कार्ड बनवाने की प्रक्रिया उनके अभिभावक या माता-पिता को पूरी करनी होती है. या अगर कोई और प्रतिनिधि उनकी जगह पर है तो वह उनके लिए आवेदन करता है. 18 साल से काम के माइनर खुद इसके लिए आवेदन नहीं कर सकते. 


इस प्रक्रिया के तहत करें आवेदन


पैन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले पैन कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://nsdl.co.in/ पर जाना होगा. इसके बाद किस कैटेगरी में अप्लाई कर रहे हैं. वह चुननी होगी. उसके बाद पूरी जानकारी भरनी होगी. इसके साथ ही 18 साल से कम के जिस नाबालिक के लिए अप्लाई किया जा रहा है. उसकी उम्र का प्रमाण पत्र और उसके माता-पिता या अभिभावक के दस्तावेज जिनमें फोटो, पहचान पत्र और पता प्रमाण पत्र अपलोड करने होंगे.


और अभिभावक या फिर माता-पिता के हस्ताक्षर भी अपलोड करने होंगे. इसके बाद ₹107 की फीस देनी होगी. जो की ऑनलाइन माध्यम या फिर डिमांड ड्राफ्ट के जरिए दी जा सकती है. इसके बाद सबमिट पर क्लिक करना होगा. पूरी प्रक्रिया के बाद 15 दिन के अंदर आपके रजिस्टर्ड पते पर पैन कार्ड आ जाएगा. 


यह भी पढ़ें: PAN को आधार से लिंक कराना क्यों है इतना जरूरी? ये है कारण