Loan On Silver Jewellery: आजकल लोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है. किसी को अपना घर बनवाना हो या बिजनेस शुरू करना हो या फिर किसी जरूरी खर्च को पूरा करना हो. ज्यादातर लोग लोन पर ही निर्भर रहते हैं. अब तक बैंक सिर्फ सोना गिरवी रखकर ही लोन देते थे. लेकिन अब भारतीय रिजर्व बैंक ने आम लोगों को एक और बड़ी सुविधा दी है.

Continues below advertisement

आरबीआई ने फैसला किया है कि अब चांदी के जेवर गिरवी रखकर भी बैंक से कर्ज लिया जा सकेगा.  यह नियम अप्रैल 2026 से लागू होगा. इसका फायदा लाखों ग्रामीण और शहरी ग्राहकों को मिलेगा. जो अब अपनी चांदी का इस्तेमाल कर के अपनी आर्थिक जरूरतें पूरी करने के लिए कर पाएंगे. चलिए आपको बताते हैं इसके लिए किन नियमों का करना होगा पालन.

चांदी गिरवी रखने के नियम

अब देश में लोगों के पास चांदी गिरवी रखकर लोन की सुविघा होगी. भारतीय रिजर्व बैंक के दिशानिर्देशों के अनुसार एक ग्राहक अधिकतम 10 किलोग्राम चांदी या 500 ग्राम चांदी के जेवर गिरवी रखकर लोन ले सकेगा. इस सीमा से अधिक गिरवी रखने की अनुमति नहीं होगी. यह सुविधा सभी बैंक, सहकारी बैंक और गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थानों यानी NBFCs को दी जाएगी. 

Continues below advertisement

यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव के बाद अब 21वीं किस्त को लेकर बढ़ी उम्मीदें, जानें कब आ सकता है पैसा

RBI ने बैंकों को निर्देश दिया है कि वह सोने की तरह ही पारदर्शी प्रक्रिया अपनाएं जिसमें गिरवी रखी चांदी का सही मूल्यांकन हो, सुरक्षा मानक पूरे हों और ग्राहक को सभी नियमों की जानकारी दी जाए. इस स्कीम से छोटे ग्राहकों, किसानों और हाउस वाइफ्स को बड़ी राहत मिलेगी. क्योंकि अब यह लोग अब चांदी गिरवी रखकर भी आर्थिक मदद हासिल कर सकेंगे.

लोन चुकाने की प्रक्रिया 

आरबीआई की नई गाइडलाइन के मुताबिक चांदी के बदले मिलने वाला लोन सात साल तक में चुकाया जा सकेगा. ब्याज दरें बैंकों की ओर से तय की जाएंगी और यह दरें बाजार की मौजूदा स्थितियों के आधार पर होंगी. यानी जैसे सोने के लोन पर ब्याज लगता है. वैसे ही अब चांदी के लोन पर भी लागू होगा. अगर ग्राहक टाइम पर लोन नहीं चुका पाता है. 

यह भी पढ़ें: कैसे होती है फास्टैग की केवाईसी? अगर नहीं किया यह काम तो टोल पर फंस सकते हैं आप

तो बैंक गिरवी रखी चांदी की नीलामी कर सकता है. इस दौरान अधिकतम पांच हजार रुपये तक का प्रोसेसिंग शुल्क लिया जा सकेगा. देश भर में अप्रैल 2026 से यह नियम लागू हो जाएगा. इसके लागू होने के बाद लोगों को काफी फायदा होगा. 

यह भी पढ़ें: ट्रेन में किन्नर कर रहीं परेशान! अपनाएं ये तरीका तो छूट जाएगा पीछा