Bank Closed in July: जुलाई में आधे महीने के लिए बैंकों की छुट्टी रहने वाली है. पब्लिक और प्राइवेट सेक्‍टर के बैंक 15 दिनों के लिए बंद रहने वाले हैं. सप्‍ताह के अलावा जुलाई महीने के दौरान मुहर्रम, गुरु हरगोबिंद जी की जयंती, अशूरा और केर पूजा जैसे अवसरों पर बैंक बंद रहेंगे. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की छुट्टियों की लिस्‍ट के मुताबिक, 8 राज्‍य की छुट्टियां हैं, जो अलग-अलग समय पर अलग-अलग राज्‍यों में रहने वाली है. 


5 जुलाई को गुरु हरगोबिंद जी के जन्मदिन के अवसर पर जम्मू और श्रीनगर में और 6 जुलाई को एमएचआईपी दिवस पर आइजोल में बैंक बंद रहेंगे. 11 जुलाई को केर पूजा के अवसर पर पूरे त्रिपुरा में बैंकों की छुट्टी रहेगी. 


यहां मुहर्रम के कारण बंद रहेंगे बैंक 


29 जुलाई को मुहर्रम का त्‍योहार है, जिस दिन कई राज्‍यों में बैंकों की छुट्टी रहेगी. मुहर्रम के कारण त्रिपुरा, झारखंड, पश्चिम बंगाल, मिजोरम, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, नई दिल्ली, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे. जुलाई में बैंक की छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग हो सकती हैं क्योंकि छुट्टियां स्थानीय त्योहारों को ध्यान में रखकर तय की जाती हैं. 


ग्राहकों को नहीं होगी परेशानी 


अगर आपको बैंक शाखा मे कोई काम है तो जल्‍द से जल्‍द निपटा लीजिए, लेकिन एटीएम, कैश डिपॉजिट, ऑनलाइन बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग जैसे काम है तो आप डिजिटल तरीके से घर बैठे भी कर सकते हैं. हालांकि लोगों को सलाह दी जाती है कि वे 2 हजार रुपये के बैंक नोटों को बदलने या जमा करने से पहले अवकाश की लिस्‍ट देख सकते हैं. 2000 रुपये के नोट बदलने की आखिरी तारीख 30 सितंबर है. 


कब कब रहेगी छुट्टी 


दो जुलाई को रविवार 
पांच जुलाई को गुरु हरगोबिंद जी की जयंती 
6 जुलाई को MHIP डे के कारण मिजोरम में छुट्टी 
8 जुलाई को दूसरा शनिवार 
9 जुलाई को रविवार के कारण अवकाश   
11 जुलाई को केर पूजा के कारण त्रिपुरा में छुट्टी  
13 जुलाई को भानु जयंती के कारण सिक्किम में अवकाश 
16 जुलाई को रविवार 
17 जुलाई को  यू तिरोत सिंग दिवस पर मेघालय में अवकाश 
21 जुलाई को सिक्किम में Drukpa Tshe-zi के दिन छुट्टी 
22 जुलाई को चौथा शनिवार 
23 जुलाई को रविवार 
28 जुलाई को अशूरा की वजह से जम्‍मू और श्रीनगर में छुट्टी  
29 जुलाई को मुहर्रम के कारण कई राज्‍यों में अवकाश 
30 जुलाई को रविवार के कारण अवकाश 
31 जुलाई को पंजाब और हरियाणा में शहादत दिवस पर अवकाश 


ये भी पढ़ें 


Adani Group Stocks: अडानी के स्‍टॉक ने फिर भरी रफ्तार एक को छोड़कर सभी शेयरों में तेजी