Bank Locker New Rules: आपके कीमती समान को सेफ रखने वाले बैंक लॉकर को लेकर बैंकों में अब एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है. भारत की फाइनेंस मिनिस्ट्री ने 1 नवंबर, 2025 से बैंकिंग सिस्टम में कई बड़े बदलावों की घोषणा की है. इसमें बैंक खाते से लेकर लॉकर रखने तक के नियमों में फेर-बदल करने के साथ नए नियम बनाए गए हैं.

Continues below advertisement

दरअसल, इस दौरान कुल 5 कानूनों में बदलाव किए गए हैं. इसमें बैंक खाते से लेकर बैंक में बने आपके लॉकर के लिए भी कानून बदले गए हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि क्या हैं बैंक के नए नियम और बैंक लॉकर नियमों में कौनसा बदलाव हुआ है.

लॉकर से जुड़े नियम 

ऐसा माना जा रहा है कि बैंकिंग सिस्टम में किए गए बदलाव लोगों के लिए काफी मददगार साबित होने वाले हैं. इसी बीच बैंक लॉकर से जुड़े नियम भी बदले गए हैं. नए नियमों के तहत अब लॉकर के मालिक को एक प्रायॉरिटी लिस्ट देनी होगी, जिससे ये पता चलेगा कि उसकी मृत्यु के बाद कौन उस लॉकर को खोल सकता है. बैंक लॉकर के लिए लोग एक के बाद एक ही नॉमिनेशन कर सकते हैं यानि कि लॉकर में रखें कीमती सामान जैसे- गहने और डॉक्यूमेंट्स के लिए चार नाम ही दर्ज कराए जा सकते हैं. लेकिन इसमें ध्यान देने वाली बात ये है कि ये चार नाम एक के बाद एक ही आयेंगे यानी एक के न होने पर ही दूसरे इंसान का नाम लिस्ट में आएगा और वह लॉकर खोल पाएगा. ऐसा करने का कारण है, झगड़ों को सुलझाना और प्रोसेस को आसान बनाना क्योंकि अब एक समय पर एक ही इंसान लॉकर खोल पाएगा, जिससे कोई गड़बड़ी या देरी नहीं होगी. 

Continues below advertisement

क्यों किए गए बदलाव ?

बैंक के नियमों में किए गए बदलाव के पीछे कई बड़े कारण हैं. दरअसल, अब कस्टमर आसानी से हर नॉमिनी को अपनी सेविंग्स का फिक्स्ड परसेंटेज दे सकता है ताकि ये टोटल 100 प्रतिशत हो जाए. ऐसे में सभी प्रोसेस ट्रांसपेरेंट रहेगी और आसानी से हो जाएगी. इसके अलावा जल्द ही बैंकिंग कंपनी रूल्स 2025 जारी होंगे. इन नियमों के तहत सभी बैंकों में नॉमिनेशन करने, उसे रिजेक्ट करने, इसके लिए फॉर्म की जानकारी जैसी बाकी चीजें बताई जाएंगी और सभी बैंक में ये प्रोसेस सेम होगी. इसका मेन ऐम बैंकिंग को मजबूत करना, सिक्योरिटी बढ़ाना और क्वॉलिटी बैंकिंग सर्विसेज देना है.

इसे भी पढ़ें : शॉपिंग मॉल के चेंजिंग रूम में तो नहीं लगा हिडेन कैमरा, ऐसे कर सकते हैं चेक