New Bank Rule: नवंबर की शुरुआत एक बड़े बदलाव के साथ होने जा रही है. 1 नवंबर 2025 से बैंक खातों से जुड़ा एक नया नियम लागू होने वाला है, जिसे वित्त मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है. अब तक हम अपने बैंक खाते में सिर्फ एक नॉमिनी जोड़ सकते थे, जिससे हमारे बाद वही हमारी जमा राशि या लॉकर का हकदार हो. हालांकि, अब नए नियम के तहत आप एक साथ चार नॉमिनी जोड़ सकेंगे.
इसका मतलब है कि अब आप अपने परिवार या करीबियों में से चार लोगों को अपने खाते या लॉकर से जुड़ा बेनिफिशियल बना सकते हैं. यह बदलाव Banking Laws (Amendment) Act 2025 के तहत किया गया है, जिसे 15 अप्रैल 2025 को अधिसूचित किया गया था और यह 1 नवंबर से पूरे देश में लागू हो जाएगा. ऐसे में चलिए जानते हैं कि बैंक में जमा पैसों पर कैसे 4 नॉमिनी सेट कर सकते हैं.
क्या है नया नियम?
पहले एक बैंक खाते में सिर्फ एक नॉमिनी जोड़ा जा सकता था, लेकिन अब वित्त मंत्रालय के नए नियम के मुताबिक बैंक अकाउंट होल्डर चार नॉमिनी तक जोड़ सकता है. आप तय कर सकते हैं कि किस नॉमिनी को कितने प्रतिशत का हिस्सा मिले. चाहें तो सबको बराबर हिस्सा दे सकते हैं या किसी एक को अधिक और बाकी को कम. नॉमिनी कभी भी बदले या रद्द किए जा सकते हैं. सक्सेसिव नॉमिनी की भी सुविधा मिलेगी, यानी अगर पहला नॉमिनी न रहे तो दूसरा नॉमिनी खुद उसका हकदार बन जाएगा. वहीं अगर आपके पास बैंक लॉकर या सेफ डिपॉजिट है तो उसके लिए भी नए नियम लागू होंगे. यहां सिर्फ क्रमिक यानी सक्सेसिव नॉमिनी बनाए जा सकेंगे यानी पहले नॉमिनी की मृत्यु होने पर ही अगला नॉमिनी हकदार होगा. अकाउंट होल्डर चार तक नॉमिनी चुन सकता है और उनकी हिस्सेदारी 100 प्रतिशत तक बांट सकता है.
बैंक में जमा पैसों पर कैसे 4 नॉमिनी सेट कर सकते हैं पूरा प्रोसेस
1. अपने बैंक अकाउंट की जानकारी अपडेट करें - सबसे पहले अपने बैंक खाते की बेसिक जानकारी चेक करें. जैसे नाम सही है या नहीं, मोबाइल नंबर और ईमेल अपडेटेड हैं या नहीं, आधार और पैन लिंक हैं या नहीं क्योंकि नॉमिनी जोड़ने से पहले बैंक यह जानकारी वेरीफाई करता है.
2. बैंक की ब्रांच या नेट बैंकिंग में जाएं - बैंक में जमा पैसों पर कैसे 4 नॉमिनी सेट करने के लिए आपके पास दो तरीके हैं. जिसमें पहला बैंक की नजदीकी शाखा में जाएं और Nomination Update Form भरें और दूसरा अगर आपका बैंक यह सुविधा देता है तो नेट बैंकिंग या मोबाइल ऐप से Nominee सेक्शन में जाकर नया नॉमिनी जोड़ सकते हैं.
3. नॉमिनी की पूरी जानकारी भरें - आपको नॉमिनी के बारे में जानकारी देनी होगी. जैसे पूरा नाम, जन्म तिथि, पता, बैंक खाता नंबर, हिस्सेदारी प्रतिशत. अगर चार नॉमिनी जोड़ रहे हैं, तो हर एक के हिस्से का प्रतिशत कुल मिलाकर 100 प्रतिशत होना चाहिए.
4. सक्सेसिव या एक साथ नॉमिनी का ऑप्शन चुनें - अब तय करें कि नॉमिनी क्रमिक होंगे या एक साथ. अगर आप चाहते हैं कि सभी नॉमिनी को एक साथ हिस्सा मिले, तो Joint Nomination चुनें. अगर आप चाहते हैं कि एक के बाद एक को अधिकार मिले, तो Successive Nomination का ऑप्शन चुनें.
5. बैंक में फॉर्म जमा करें और कन्फर्मेशन लें - ऑफलाइन फॉर्म भरने के बाद बैंक अधिकारी आपके डॉक्यूमेंट्स की जांच करेंगे और सिस्टम में एंट्री करेंगे. ऑनलाइन अपडेट करने पर आपको SMS या ईमेल से जानकारी मिल जाएगी.
यह भी पढ़ें हर बेटी शादी के बाद नहीं मांग सकती पिता की संपत्ति में हक, नहीं जानते होंगे ये वाला नियम