Ayushman Yojana In Delhi: दिल्ली चुनाव का परिणाम आ चुका है. दिल्ली में तय हो गया है कि 27 साल बाद अब भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है. भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद दिल्ली में कई नई योजनाएं भी शुरू होंगी. जिनका दिल्ली के करोड़ों लोगों को फायदा मिलेगा. कई लोगों को मन में यह सवाल भी आ रहा है.

क्या अब दिल्ली वासियों को केन्द्र सरकार की प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिल पाएगा. क्या दिल्ली के लोग 5 लाख तक का फ्री इलाज करवा पाएंगे. किस तरह दिल्ली वासी बनवा सकते हैं अपना आयुष्मान कार्ड. चलिए आपको बताते हैं इसकी पूरी प्रक्रिया. 

दिल्ली में लागू होगी आयुष्मान योजना?

दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने जा रही है. करीब 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता पर भाजपा की वापसी हो रही है. दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने के बाद दिल्ली वासियों को बहुत सी योजनाओं का फायदा मिलेगा. भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली चुनाव से ठीक पहले अपना चुनाव घोषणा पत्र जारी किया था. जिसमें दिल्ली में पर आयुष्मान भारत योजना लागू करने की बात कही गई थी.

यह भी पढ़ें: चोरी हो गया है फोन तो न हो परेशान, इस पोर्टल पर जाकर करवा सकते हैं ब्लॉक

इतना ही नहीं दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना के फायदे को भी डबल करने की बात कही गई थी. यानी की बाकी राज्यों में जहां सरकार की ओर से 5 लाख रुपये तक का फ्री इलाज मिलता है. लेकिन दिल्ली में जब यह योजना लागू होगी तो दिल्ली वासियों को 10 लाख रुपये तक का फ्री इलाज मिलेगा. हालांकि यह योजना कब लागू इस बात की जानकारी अभी सामने नहीं आई है. सरकार बनने के बाद यह तस्वीर साफ हो पाएगी.

यह भी पढ़ें: दिल्ली में महिलाओं के अलावा किन-किन लोगों को मिलेगा फायदा? जान लीजिए अपने काम की बात

कैसे बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड?

अगर आप दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना लागू होने के बाद अगर आप आयुष्मान कार्ड बनवाना चाहते हैं. तो इसके लिए आपको अपने नजदीकी सीएससी सेंटर जाना होगा. वहां मौजूद अधिकारी आपकी पात्रता चेक करेगा. और फिर इसके बाद आपके दस्तावेजों को भी वेरिफाई किया जाएगा. जांच में पात्रता के साथ सभी दस्तावेद सही पाए जाने के बाद आपका आवेदन कर दिया जाता है. जिसके बाद आपका आयुष्मान कार्ड बन जाएगा. जिसे दिखाकर योजना में रजिस्टर्ड अस्पताल में फ्री इलाज का लाभ ले सकता है. 

यह भी पढ़ें: 24 फरवरी को इन किसानों के खाते में नहीं आएगी पीएम किसान योजना की किस्त, ये है कारण