Annual Fastag Pass: भारत में रोजाना लाखों की संख्या में वाहन सड़कों पर दौड़ते हुए दिखाई देते हैं. जिनमें से बहुत सारे वाहन चार पहिया होते हैं. एक राज्य से दूसरे राज्य होकर जाने पर इन सभी वाहन चालकों को टोल टैक्स चुकाना होता है. इसके लिए सभी वाहनों को फास्टैग जारी किया जाता है. फास्टैग के जरिए सब टोल टैक्स चुकाते हैं. लेकिन अब सरकार की ओर से लोगों को सहूलियत देते हुए एनुअल फास्टैग पास जारी कर दिया गया है.

यानी अब लोगों को बार-बार फास्टैग रिचार्ज नहीं करना होगा. बल्कि एक साल में सिर्फ एक बार ही इसके लिए पैसे चुकाने होंगे.  एनुअल फास्टैग पास  की कीमत 3000 रुपये होगी. जो एक साल के लिए 200 यात्रा तक है. इनमें से जो भी पहले पूरा हो. चलिए आपको बताते हैं. कैसे मिलेगा फास्टैग और कैसे किया जा सकेगा इसे एक्टिवेट. 

इस तरह मिलेगा एनुअल फास्टैग पास

अगर आपके पास अब तक एनुअल फास्टैग पास नहीं है. तो अब इसे लेना पहले से कहीं ज्यादा आसान होने वाला है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने हाल ही में बताया कि एनुअल फास्टैग पास की एक्टिवेशन और रिन्युअल प्रोसेस को पूरी तरह डिजिटल और यूज़र-फ्रेंडली बनाया जा रहा है. जल्द ही सरकार एक खास लिंक लॉन्च करेगी, जिसे आप राजमार्ग यात्रा मोबाइल ऐप, NHAI और MoRTH की ऑफिशियल वेबसाइट्स पर एक्सेस कर सकेंगे. इस लिंक के जरिए यूज़र्स बिना किसी लाइन या फिजिकल डॉक्युमेंट्स के सिर्फ कुछ टैप्स में अपना फास्टैग पास हासिल कर सकेंगे.

यह भी पढ़ें: अब जल्दी कंफर्म होंगे ट्रेन में वेटिंग टिकट, रेलवे ने बदले नियम, बुकिंग से पहले जान लें ये बातें

किस तरह होगा एक्टिवेट?

आपको बता दें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 15 अगस्त 2025 से यह एनुअल फास्टैग पास शुरू हो जाएगा. एनुअल फास्टैग पास को एक्टिवेट करना अब बेहद आसान और पूरी तरह डिजिटल होगा. इसके लिए यूज़र को राजमार्ग यात्रा मोबाइल ऐप या NHAI/MoRTH की वेबसाइट पर जाना होगा.

यह भी पढ़ें: बूढ़े माता-पिता के साथ बच्चे कर रहे दुर्व्यवहार तो कोर्ट छीन सकता है संपत्ति का अधिकार, बुजुर्ग जान लें अपने काम की बात

अपने FASTag अकाउंट से लॉगिन करना होगा. हालांकि इसके लिए बाकी प्रोसेस क्या होगी. फिलहाल इस बारे में विस्तार से जानकारी नहीं दी गई है. सरकार इसके लिए एक डेडीकेटेड पोर्टल तैयार करेगी. जिस पर जाकर इसे आसानी से एक्टिवेट किया जा सकेगा. तो इसके साथ ही इस साल भर बाद रिव्यू भी करवाया जा सकेगा.

यह भी पढ़ें: बेटी होते ही इस योजना में शुरू कर दें निवेश, शादी तक बन जाएंगे 80-90 लाख; जानें डिटेल