ताजमहल के नाम से जाना जाने वाला आगरा हमेशा से टूरिस्ट हॉटस्पॉट रहा है. यहां के कल्चर की ब्यूटी और यहां का ट्रेडिशन लोगों को अट्रैक्ट करता रहा है. इसके अलावा आगरा ट्रेड और क्राफ्ट्समैनशिप का भी हब है. दरअसल, आगरा के कई छोटे कारीगर इन्हीं डिफरेंट कामों को करके अपना गुजारा करते हैं.
ऐसे में आगरा बिजनेस के नजरिए से एक बेहतरीन जगह है. यह आपको छोटा कारोबार शुरू करने के लिए एक से एक यूनिक आइडियाज और चीज मिल जाएंगी फिर चाहे वो मार्बल का काम हो, हैंडीक्राफ्ट का या फिर यह की फेमस मिठाइयों का. आइए जानते हैं आगरा की ऐसी चीजों के बारे में, जिनसे आप भी कम पैसों में अपना छोटा बिजनेस शुरू कर सकते हैं और अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं.
लक्जरी हैंडक्राफ्टेड लेदर आइटम
आगरा अपने लेदर इंडस्ट्री के लिए काफी मशहूर है. यह मिलने वाले हाइ क्वालिटी लेदर से कई तरह के लेदर गुड्स बनाए जाते हैं. ऐसे में आप भी लेदर हैंडक्राफ्टेड प्रोडक्ट्स का बिजनेस कर सकते हैं. इसमें लेदर बैग्स, वॉलेट, बेल्ट्स सभी का अच्छा बिजनेस किया जा सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि लोगों को आजकल यूनिक और लक्जरी आइटम्स बेहद पसंद आते हैं और इनकी डिमांड भी काफी ज्यादा होती है. इसे आप कम पैसों में भी शुरू कर सकते हैं और अच्छा खासा काम सकते हैं.
टेक्सटाइल बिजनेस
आगरा का कपड़ा भी काफी फेमस है. यह का लोकल टेक्सटाइल और फैब्रिक यहां रहने वाले लेकल्स और घूमने आने टूरिस्ट दोनों की पहली पसंद है. ऐसे में आप कम पैसों में यहां से कपड़ा खरीदकर अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं. आप चाहे तो इसके लिए डायरेक्ट विवर्स और कपड़ा बनाने वालों से भी कॉन्टैक्ट करके इसे खरीद सकते है जिससे ये आपको और सस्ता पड़ेगा और इससे आने वाले पैसे आपको अच्छा खासा प्रॉफिट कमाने में मदद करेंगे.
आगरा की फेमस स्वीट्स
आगरा की शान पेठा पूरे भारत में मशहूर है. ऐसे में पैठे और यह की कई और फेमस मिठाइयों का बिजनेस भी काफी प्रॉफिटेबल है. यहां पर आने वाले टूरिस्ट के साथ साथ लोकल्स भी इसकी डिमांड करते हैं. इसमें अलावा इसका होलसेल का काम भी बेहद प्रॉफिटेबल है और इसे सस्ते दामों में शुरू किया जा सकता है.
वुडन हैंडीक्राफ्ट
आगरा का वुडन हैंडीक्राफ्ट भी काफी बेहतरीन और यूनिक है. ऐसे में आप इसका बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं. आप ये हैंडीक्राफ्ट बनाने वालों से डायरेक्ट कॉन्टैक्ट कर सकते हैं और उनसे बल्क में ये सामान खरीद सकते हैं. मार्केट में इसकी अच्छी डिमांड होती है क्योंकि इसमें घर की सजावट के लिए यूनिक आइटम्स होते हैं जो खरीदारों को काफी पसंद आते है. इसमें आप कम इन्वेस्टमेंट से अच्छा बिजनेस कर सकते हैं.
ऑटोमोबाइल स्पेयर पार्ट्स
आगरा में ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में भी अच्छा स्कोप है. यहां पर मिलने वाले स्पेयर पार्ट्स से भी अच्छा बिजनेस शुरू किया जा सकता है. इनमें आपको अच्छा रिटर्न मिल सकता है और बिजनेस भी बिजनेस चलेगा.
इसे भी पढ़ें: इस राज्य में बंद हो गए मैनुअल स्टाम्प, अब खुद जनरेट कर सकते हैं ई-स्टाम्प; जानें पूरी प्रक्रिया