कोई भी शख्स अगर भारत में रहता है और यहां का नागरिक है तो उसके पास आधार कार्ड होगा ही होगा. आधार कार्ड भारतीयों का पहचान पत्र है जो उनके नाम, पते और अस्तित्व की पुष्टि करता है. आधार कार्ड में किसी भी तरह का अपडेट करने के लिए भारतीय संस्था UIDAI जिम्मेदार होती है. कई लोग आधार में गलत नाम होने के चलते परेशानियों का सामना करते हैं, लेकिन इस परेशानी से निजात पाने के लिए आप आधार कार्ड में अपना नाम बदलवा सकते हैं. नाम बदलवाने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज चाहिए होते हैं, जिनकी जानकारी हम आपको आज देने जा रहे हैं.

आधार में नाम बदलवाने के लिए जरूरी दस्तावेज

आधार कार्ड में नाम बदलवाने के लिए आपको जो जरूरी दस्तावेज चाहिए होते हैं उनकी फहरिस्त काफी लंबी है, लेकिन आपको घबराने की जरूरत नहीं है, इन दस्तावेजों में से आपको केवल एक ही डॉक्यूमेंट चाहिए जो आपके आधार में नाम बदलने के लिए काफी हो जाता है. 1. पैन कार्ड (PAN Card)2. पासपोर्ट (Passport)3. राशन कार्ड (Ration Card)4. वोटर आईडी कार्ड (Voter ID Card)5. ड्राइविंग लाइसेंस (Driving licence)6. सरकारी पहचान पत्र7. नरेगा कार्ड8. शैक्षणिक संस्थान द्वारा जारी किया गया पहचान पत्र (फोटो)9.आर्म्स लाइसेंस10. एटीएम कार्ड फोटो वाला11. क्रेडिट कार्ड फोटो वाला12. पेंशनर्स पैंपर्स13. स्वतंत्रता सेनानी पत्र14. किसान कार्ड15. CGHS Contribution कार्ड16. पोस्ट ऑफिस (Post Office) पत्र जिसमें आपकी फोटो लगी है17. राजपत्रित अधिकारी या तहसीलदार द्वारा जारी फोटो वाले पहचान पत्र18.  विकलांगता आईडी कार्ड19. जन-आधार कार्ड20. आश्रय गृहों या अनाथालयों द्वारा जारी कार्ड21. म्युनिसिपल काउंसलर द्वारा जारी पहचान पत्र22. ग्राम पंचायत प्रमुख द्वारा जारी पहचान पत्र23. राजपत्र अधिसूचना24. शादी का प्रमाण पत्र25. Secondary School Leaving Certificate26. बीमा योजना के पेपर27. जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)28. स्कूल का ट्रांसफर सर्टिफिकेट29. स्कूल रिकॉर्ड या स्कूल के प्रमुख द्वारा जारी पत्र30. बैंक पासबुक31. यूआईडीएआई के स्टैंडर्ड सर्टिफिकेट फॉर्मेट पर संस्थान के हेड द्वारा जारी किया गया पहचान पत्र32. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) द्वारा जारी पहचान पत्र 

यह भी पढ़ें: 550-650, 750 या 850? लोन के लिए कितना क्रेडिट स्कोर होना जरूरी, इससे ईएमआई पर कैसे पड़ता है असर

ऊपर दिए गए दस्तावेजों में से अगर आपके पास एक भी दस्तावेज है तो आप आसानी से अपने आधार में नाम बदलवा सकते हैं. नाम बदलवाने के लिए आपको केवल UIDAI की वेबसाइट पर जाकर जरूरी जानकारी देनी है और उसके बाद 7 दिनों के भीतर आपके आधार कार्ड में नाम बदल दिया जाता है.

यह भी पढ़ें: 70 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए कैसे ले सकते हैं हेल्थ इंश्योरेंस? जान लीजिए नियम