भारत के कई राज्यों में इन दिनों गर्मियों का काफी प्रकोप देखने को मिल रहा है. गर्मी से बचने के लिए एक जो सबसे अच्छा तरीका है वह है एसी. लगभग सभी के घरों में एसी का काफी इस्तेमाल हो रहा है. लेकिन एसी का इस्तेमाल करते वक्त कुछ चीजें आपको पता होनी जरूरी हैं. जो आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती हैं.

आप भी घर में रोज एसी चलाते हैं. उसमें कुछ खराबी आने पर उसे मैकेनिक से ठीक करवाया जाता है. लेकिन कुछ बातें एसी मैकेनिक भी आपको नहीं बताता. इन बातों को जानना आपके फायदे का सौदा हो सकता है. चलिए आपको बताते हैं वह बातें जो आपके काफी काम आ सकती हैं.

एसी से जुड़ी यह बातें नहीं बताएगा मैकेनिक

एसी से जुड़ी कुछ बातें ऐसी होती हैं. जो एसी ठीक करने आने वाला मैकेनिक भी आपको नहीं बताता है. यब बातें एसी के बिजली खर्च को कम करती हैं और बेहतर कूलिंग देने में मदद करती है. आपको बता दें हर छह महीने में फिल्टर साफ करना चाहिए. नहीं तो कूलिंग धीमी हो जाती है. इसके अलावा तापमान को 24–26 डिग्री पर रखते हैं तो इससे बिजली की खपत कम होती है. 

यह भी पढ़ें: आपके एरिया की सड़कें भी हैं खराब, तो इस ऐप पर करें कंप्लेंट, प्रशासन तुरंत लेगा एक्शन

एसी चलाते हुए आपको कमरे को पूरा बंद रखना चाहिए ताकि ठंडी हवा बाहर न निकले. कई एसी में ईको मोड होता है. जो बिल बचाने में मदद करता है. लेकिन लोग उसे ऑन करना भूल जाते हैं. आउटडोर यूनिट की सफाई भी उतनी ही जरूरी है वरना एसी पर लोड बढ़ जाता है. मैकेनिक अकसर यह बातें नहीं बताते क्योंकि तब आपको बार-बार बुलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

बिल बचाने के लिए इन बातों का रखें ध्यान

एसी चलाते वक्त बिजली का बिल काबू में रखना है. तो सबसे पहले एसी को लगातार कई घंटों तक ना चलाएं. कमरा ठंडा हो जाने के बाद उसे Fan Mode पर चलाएं. रात में एसी चलाते वक्त टाइमर लगा दें. ताकि एसी पूरी न चलती रहे. रूम बहुत ज्यादा गर्मी न हो तो नमी हटाने के लिए Dry Mode यूज करे.

यह भी पढ़ें:अगर किसी ने आपके नाम से बना रखा है फर्जी इंस्टाग्राम प्रोफाइल? तो ऐसे करें शिकायत

आउटडोर यूनिट को भी छांव में रखें. नहीं तो एसी को ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है. कंप्रेसर पर लोड जितना कम पड़ेगा, उतना ही कम खर्च आएगा. इसके अलावा हमेशा सीजन के शुरू होने से पहले एसी सर्विस ज़रूर कराएं. 

यह भी पढ़ें: क्या पूरी ट्रेन बुक करवा कर कहीं भी ले जा सकते हैं आप? इसके लिए क्या है नियम