AC Using Tips: गर्मियों की दस्तक हो चुकी है और खासतौर पर उत्तर भारत में गर्मी का प्रकोप काफी बढ़ने लगा है. जिससे लोगों का घरों में रहना काफी मुश्किल हो गया है. अभी से लोगों ने घरों में एसी और कूलर इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है. बहुत से लोग अपने घरो में एसी का इस्तेमाल करते हैं. जिनके घर में एसी नहीं है. वह लोग एसी लेकर आते है.

लेकिन एसी लगवाते वक्त लोगों को अक्सर एक बात का पता नहीं होता है. वह है कि एसी कमरे में कौनसी जगह लगानी चाहिए. अगर आप भी अपने घर में एसी लगवाना चाह रहे हैं. तो आपको भी पता होनी चाहिए यह बात. चलिए बताते हैं कमरे में किस हाइट पर लगवानी चाहिए एसी. जिससे आपको मिलती रहे अच्छी ठंडी हवा. 

कमरे में इस हाइट पर लगवाना चाहिए एसी

भले ही आपका कमरा काफी बड़ा है या कमरा छोटा है. लेकिन अगर आप उसमे एसी लगवाते हैं. तो आपको उसे सही जगह पर लगवाना जरूरी रहता है. तभी आपको ठंडी हवा मिलती है. एक्सपर्ट्स के अनुसार आपको अपने कमरे में 7-8 फीट की ऊंचाई पर एसी लगवाना सही रहता है.

यह भी पढ़ें: गर्मी शुरू होते ही बिल्डिगों में लगने लगी आग, जानें अपने घर पर किन बातों का रखें ख्याल

इस ऊंचाई पर एसी अच्छी ठंडी हवा देता है. इस हाइट से पूरे कमरे में ठंडी हवा फैल जाती है. इससे हवा कमरे में पूरे में फैल जाती है. इसीलिए जब आप अपने कमरे में एसी लगवाएं तो आपको इस बात का आपको खास ध्यान रखना चाहिए.  

यह भी पढ़ें: पीएफ क्लेम रिजेक्ट होने के कितने दिन बाद वापस कर सकते हैं आवेदन, ये हैं नियम

इस बात का भी रखें ध्यान

इसके अलावा जब आप एसी लगवाते हैं. तो आपको इस बात का भी खास ध्यान रखना चाहिए कि एसी कमरे में नीचे की ओर झुका होना चाहिए. अगर आपका एसी झुका नहीं होगा. तो फिर आपके एसी से पानी लीकेज होने की प्राब्लम हो सकती है. इसलिए इस बात का भी आफको खास ध्यान रखना है. अगर आप बिजली के बिल को लेकर परेशान नहीं होना चाहते. तो फिर 5 स्टार रेटिंग वाला एसी खरीदें. 5 स्टार रेटिंग एसी कम बिजली खपत करती है. वहीं अगर आप 3 स्टार रेटिंग एसी लेते हैं. तो वह ज्यादा बिजली खपत करेगा. जिससे आपका बिजली बिल ज्यादा आएगा.

यह भी पढ़ें:राजस्थान में बेटियों को मिलेंगे 1 लाख रुपये, जानें क्या करना होगा इसके लिए