Portable AC: गर्मी अपने चरम पर है और हर कोई ठंडी हवा के इंतज़ाम में जुटा है. ऐसे में इन दिनों मार्केट में काफी तेजी से पॉपुलर हो रहे हैं कूलर जैसे दिखने वाले एसी. जिन्हें आम भाषा में पोर्टेबल एसी भी कहा जाता है. यह एसी दिखने में बिल्कुल किसी कूलर के जैसे होते हैं. लेकिन दावा करते हैं कि एसी जैसी ठंडक देते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर और ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स पर इनकी खूब धूम है.

इनकी कीमत भी आम एसी के मुकाबले कम होती है. इंस्टॉलेशन की झंझट नहीं और बिजली की खपत भी कम. लेकिन सवाल उठता है क्या ये वाकई गर्मी से राहत दिला सकते हैं या सिर्फ नाम का एसी है. अगर आप भी इस मॉडर्न गैजेट को खरीदने का सोच रहे हैं. तो पहले जान लीजिए इसके फायदे, नुकसान. कहीं ऐसा ना हो कि ठंडक की चाह पैसे हो जाएं बर्बाद. 

कितना कारगर हैं पोर्टेबल एसी?

पोर्टेबल एसी दिखने में किसी कूलर की तरह नजर आती है. जिसे आप कूलर की तरह कहीं भी रख सकते हैं. इसकी कीमत की बात की जाए तो स्प्लिट एसी और विंडो एसी की कीमतों के कंपैरिजन में आपको पोर्टेबल एसी थोड़ा सस्ता मिल जाता है. वही लेकिन बात ठंडक की जाए तो स्प्लिट एसी और विंडो एसी के मुकाबले इसकी ठंडक थोड़ी कम रहती है. अगर आप का कमरा छोटा है. और आप घर में अलग-अलग जगहों पर वक्त बिताते हैं.

 

तो फिर पोर्टेबल एसी आपके लिए बढ़िया ऑप्शन साबित हो सकता है. क्योंकि आपको अपने घर के अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग कमरों में या हॉल में एक लगवाने की जरूरत नहीं होगी. आप अपने पोर्टेबल एसी को ही जहां आप बैठे हो वहां रख सकते हैं. कूलर के मुकाबले इसका वजन भी काफी कम होता हैय और इसमें पानी भरने की भी जरूरत नहीं होती. 

यह भी पढ़ें: बारिश के पानी में डूब गई कार भूलकर भी न करें यह गलती, वरना नहीं मिलेगा इंश्योरेंस

लेना चाहिए या नहीं? 

अब सवाल आता है क्या आपको पोर्टेबल एसी खरीदना चाहिए या नहीं. तो आपको बता दें पोर्टेबल एसी खरीदना अलग-अलग तथ्यों पर निर्भर करता है. अगर आपका कमरा छोटा है. अगर आप किराए पर रहते हैं. तो आपके लिए बड़ा अच्छा हो सकता है. क्योंकि स्प्लिट एसी के लिए आपको तोड़फोड़ की जरूरत पड़ती है. पोर्टेबल एसी आप कहीं भी रख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: क्या अब भी मुफ्त में अपडेट हो रहा है आधार कार्ड? ये रहा जवाब

इसके अलावा अगर आपका कोई स्टूडियो है. अगर आपका कोई ऑफिस है. तो वहां भी आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. सबसे अच्छी बात अगर आपके पास बजट कम हैं.  तो पोर्टेबल एसी आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. 

यह भी पढ़ें: बेटी के जन्म से लेकर शादी तक, पूरा खर्चा उठाएगी योगी सरकार- 12वीं पास करते ही खाते में आएंगे 25000