कई बार अस्पतालों में अधिक भीड़ होने की वजह से मरीज परेशान हो जाते हैं, उन्हें डॉक्टर का अपॉइंटमेंट लेने के लिए घंटे तक लाइन में खड़ा रहना पड़ता है. आप बिना लाइन में लगे डॉक्टर से अपॉइंटमेंट पाना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए है. आज हम आपको एक ऐसी ऐप के बारे में बताएंगे, जिसका इस्तेमाल कर आप आसानी से घर बैठे डॉक्टर से अपॉइंटमेंट बुक करवा सकते हैं. आईए जानते हैं, उस ऐप के बारे में.


डॉक्टर के साथ ऐसे करें अपॉइंटमेंट बुक


एम्स ने एक नई पहल शुरू की है, जिसके तहत मरीजों को कई सुविधाएं मिलेगी. पेशेंट को सबसे पहले अपने फोन में प्ले स्टोर से आभा ऐप को डाउनलोड करना होगा. ऐप डाउनलोड होने के बाद आधार कार्ड और मोबाइल नंबर से आपको खुद का रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद अस्पताल में मेन गेट पर आभा का क्यूआर कोड लगा रहेगा. इस ऐप के जरिए आप उसे कर कोड को स्कैन करें, स्कैन करते ही आपके फोन पर एक अकाउंट नंबर आएगा. इस अकाउंट नंबर को आप काउंटर पर बता दें, जैसे ही काउंटर पर बैठा कर्मचारी अकाउंट नंबर कंप्यूटर पर डालेगा, आपकी सारी जानकारी स्क्रीन पर आ जाएगी.


आभा ऐप के फायदे 


आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट ऐप की मदद से आपका पूरा हेल्थ रिकॉर्ड आपके मोबाइल में जमा हो जाएगा. इसके लिए आपको बार-बार डॉक्टर के पुराने पर्चे लेकर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. आपकी दवाइयां से संबंधित जानकारियां भी आपको इसी अप के जरिए मिल जाएगी. इसके तहत आप विभिन्न जिलों के सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर से परामर्श के लिए अपॉइंटमेंट ले सकते हैं.


ऑनलाइन टोकन


डॉक्टर से मिलने के लिए आपको ऑनलाइन टोकन मिलेगा. जिसकी मदद से आप अपने टाइम पर डॉक्टर से मिल सकते हैं. जानकारी के मुताबिक 50 लाख से ज्यादा लोगों ने इस मोबाइल एप्लीकेशन को डाउनलोड कर अपने आप को कई परेशानियों से बचाया है. ऐसे लोग अब घर बैठे आसानी से डॉक्टर के साथ अपॉइंटमेंट बुक करवाते हैं. आप भी इस एप्लीकेशन को अपने फोन में डाउनलोड कर इसकी मदद से ओपीडी के लिए अपना नंबर लगा सकते हैं.


यह भी पढ़ें- Voting Rules: वोटिंग के दौरान इन लोगों के दोनों हाथों में लगता है स्याही का निशान, ये नियम नहीं जानते होंगे आप