Aadhaar Update: आधार कार्ड अब एक ऐसा डॉक्यूमेंट बन चुका है, जिससे आपके हर छोटे और बड़े काम होते हैं. आधार का इस्तेमाल आपके एड्रेस प्रूफ के तौर पर होता है, ये बायोमेट्रिक्स से लैस एक आइडेंटिफिकेशन सिस्टम है. यही वजह है कि तमाम सरकारी योजनाओं में भी आधार कार्ड मांगा जाता है. इसके अलावा बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं के लिए भी आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है. अब पिछले कुछ महीनों से आपने एक चीज आधार को लेकर बार-बार सुनी होगी, जिसमें कहा जा रहा है कि 10 साल पुराने आधार कार्ड को अपडेट करना जरूरी है. सोशल मीडिया पर कई लोग ये भी दावा कर रहे हैं कि 10 साल पुराना आधार कार्ड बंद हो जाएगा. आज हम आपको इसी की सच्चाई बताने जा रहे हैं. 


क्या अनिवार्य है आधार अपडेट?
क्योंकि आधार कार्ड का इस्तेमाल लगभग हर जगह हो रहा है, ऐसे में इसे अपडेट करना जरूरी है. कई साल पुराने आधार कार्ड में पता या फिर आपकी तस्वीर पुरानी हो सकती है, ऐसे में अगर आप इसे अपडेट कराते हैं तो ये आपके लिए ही बेहतर है. आधार जारी करने वाली UIDAI की तरफ से लोगों को यही सलाह दी जा रही है कि जिनका आधार 10 साल पुराना है वो इसे अपडेट करा लें. हालांकि 10 साल पुराने आधार को अपडेट कराना अनिवार्य नहीं है, अपडेट नहीं करने से आपका आधार वैसे ही काम करता रहेगा जैसा पहले कर रहा था. 


आसानी से अपडेट कर सकते हैं आधार
अगर आपका आधार 10 साल से अपडेट नहीं हुआ है और आपने इस दौरान शहर या अपना पता बदल लिया है तो आपको कुछ चीजों में परेशानी जरूर हो सकती है. इसीलिए आपको तुरंत अपना आधार अपडेट करना चाहिए. UIDAI की तरफ से ऐसे लोगों को मुफ्त में आधार अपडेट की सुविधा भी दी जाती है. अगर आप ऑनलाइन अपडेट नहीं करना चाहते हैं तो आधार सेंटर में जाकर भी ये कर सकते हैं. हालांकि वहां आपको इसके लिए 50 रुपये की फीस देनी होगी.


आधार अपडेट करने के लिए आपको सबसे पहले myaadhaar.uidai.gov.in पर जाना होगा. इसके बाद यहां आपको अपनी जानकारी अपडेट करने का विकल्प दिख जाएगा. पूरा प्रोसेस फॉलो करने के बाद कुछ डॉक्यूमेंट भी अपलोड करने होंगे, जिसके बाद आपका आधार अपडेट हो जाएगा.