Aadhaar Card Lock: हम सभी को हर दूसरे दिन कोई न कोई ऐसा काम करना होता है, जिसमें जरूरी डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ जाती है. वित्तीय लेनदेन या फिर इनकम टैक्स से जुड़ी चीजों में पैन कार्ड इस्तेमाल होता है तो कई जगह आधार कार्ड मांगा जाता है. आधार आज सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट बन चुका है, क्योंकि इसमें आपके बायोमेट्रिक्स होते हैं. आधार में तमाम तरह की जानकारी होती है, जिनमें आपके नाम से लेकर घर का पता और डेट ऑफ बर्थ तक शामिल होती है. यही वजह है कि साइबर क्रिमिनल इसका फायदा उठाकर फ्रॉड भी करते हैं. ऐसे में आपको अपने आधार कार्ड को सिक्योर करने की जरूरत है. 


वेबसाइट पर जाकर आधार करें लॉक
UIDAI की तरफ से आधार कार्ड जारी किया जाता है और यही आपकी सारी जानकारी को सिक्योर रखने का काम करती है. आपको अगर अपने आधार कार्ड को लॉक करना है तो आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. इसके अलावा आप mAadhaar ऐप को भी डाउनलोड कर सकते हैं. आप अपने बायोमेट्रिक्स को लॉक/अनलॉक कर सकते हैं. 


ये है पूरा प्रोसेस
बायोमेट्रिक्स को लॉक/अनलॉक करना काफी आसान है, इसके लिए आपको वेबसाइट पर जाकर मोबाइल नंबर और ओटीपी से लॉगइन करना होगा. इसके बाद आपको  Aadhaar Services का विकल्प नजर आएगा. इसी पर क्लिक करने के बाद आधार लॉक और अनलॉक का विकल्प दिखेगा. इसके बाद आपको अपना आधार नंबर और मोबाइल नंबर डालना होगा. मोबाइल नंबर डालने के बाद आपको एक ओटीपी मिलेगा, जिसे डालने पर आप अपने आधार को लॉक कर सकते हैं. इसी प्रोसेस का इस्तेमाल कर आप अपने आधार को अनलॉक भी कर सकते हैं. 


आधार कार्ड को लॉक करने के बाद कोई भी आपकी डीटेल नहीं चुरा सकता है. आधार की डीटेल और बायोमेट्रिक्स सिर्फ आपके ओटीपी डालने के बाद ही एक्सेस हो सकते हैं. हालांकि अगर आपका नंबर आधार कार्ड के साथ लिंक नहीं है तो आप आधार लॉक वाली सुविधा का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. 



ये भी पढ़ें - Financial Task Deadline: अगले तीन दिन में नहीं निपटाए ये काम तो मुश्किल में पड़ जाएंगे आप, आपके काम की है ये खबर