AC Electricity Consumption: भारत में इन दिनों गर्मियों का मौसम चल रहा है. गर्मियों से बचने के लिए लोग तरह-तरह के तरीके आजमाते हैं. सामान्य तौर पर लोग गर्मियों के मौसम में घर के बाहर कम निकालना पसंद करते हैं. लेकिन घर के भीतर भी गर्मी का प्रकोप पूरा रहता है. गर्मी से निजात पाने के लिए बहुत से लोग एसी का बंदोबस्त कर लेते हैं. 


मार्केट में अलग-अलग कंपनियों की अलग-अलग प्रकार की एसी मिलती है. लेकिन 5 और 3 स्टार रेेटिंग की एसी लोग ज्यादातर लगवाते हैं. एसी की रेटिंग का उसकी बिजली की खपत से ताल्लुक होता है. आज हम आपको बताएंगे 5 स्टार एसी और 3 स्टार एसी 5 साल तक इस्तेमाल की जाती है. तो बिजली की खपत में कितना अंतर आता है. 


दोनों कितनी यूनिट बिजली करती हैं खर्च


1 टन की 3 स्टार एसी की बात की जाए तो वह 1 घंटे में 524 वॉट बिजली की खपत करती है. यानी अगर दिन में 8 घंटे एसी चलाई जा रही है. तो 524 वॉट यानी 0.524 किलोवाट (kW) प्रति घंटे की खपत के हिसाब से 8 घंटे में 4.192 kWh बिजली का खपत होगी. यानी 1 टन की 3 स्टार एक दिन में  4.192 यूनिट बिजली खर्च करेगी. 


वहीं अगर 1 टन की 5 स्टार एसी की बात की जाए तो वह 1 घंटे में 450 वॉट बिजली की खपत करती है. दिन में 8 घंटे की खपत से कैलकुलेट करें तो 450 वॉट यानी 0.524 किलोवाट (kW) प्रति घंटे की खपत से 8 घंटे में 3.6 यूनिट बिजली की खपत होगी. यानी 1 टन की 5 स्टार एसी 3 स्टार एसी की खपत से 0.59 यूनिट बिजली कम खपत करेगी. 


5 साल बाद बिजली खपत में कितना अंतर होगा


1 टन की 5 स्टार एसी और 3 स्टार एसी की 5 साल यूज करने के बाद खपत को देखें तो 5 स्टार एसी जाहिर तौर पर कम बिजली खाएगी. 3 स्टार एसी एक दिन में 4.192 यूनिट बिजली खपत करती है. जिस हिसाब से एक साल में 1520.08 यूनिट होते हैं. वहीं 5 साल में 7600.4 यूनिट. 


अब 5 स्टार एसी की बात करें तो यह 3.6 यूनिट प्रति दिन खपत करती है. इस हिसाब से एक साल 1314 यूनिट खपत होगी. तो वहीं 5 साल में इसकी 6570  यूनिट  होगी. जो कि  3 स्टार एसी की बिजली खपत के मुकाबले 1030.4 यूनिट कम होगी. 


5 स्टार एसी बेहतर


दोनों एसी को उनकी खपत के आधार पर 5 साल के इस्तेमाल के बाद 5 स्टार एसी 3 स्टार के मुकाबले बेहद कम बिजली का खपत करेगी. अगर आप एनर्जी एफिशिएंट  एसी लेना चाहते हैं. तो आपके लिए 5 स्टार एसी से बेहतर कोई विकल्प नहीं हो सकता. हालांकि यह आपको 3 स्टार एसी के मुकाबले थोड़ी महंगी जरूर पड़ेगी. लेकिन इसमें आप अच्छी बिजली बचत कर पाएंगे. 


यह भी पढे़ं: स्टार रेटिंग से एसी या फ्रिज की क्वालिटी पर कितना पड़ता है असर, आखिर यह कितनी जरूरी होती है?