Sanjay Raut ने Rahul Gandhi को दिखाया आईना ! | With Sumit Awasthi
एबीपी न्यूज़ | 26 Dec 2020 06:27 PM (IST)
शिवसेना ने अपने संपादकीय सामना के जरिए इशारों-इशारों में केंद्रीय विपक्ष पर हमला बोला है. संपादकीय में परोक्ष रुप से UPA का नेतृत्व शरद पवार को सौंपने की वकालत की गई है. इसके अलावा राहुल गांधी की नेतृत्व क्षमता पर भी सवाल उठाए गए हैं. शिवसेना का कहना है कि जब तक यूपीए में सारे बीजेपी विरोधी शामिल नहीं होते, तब तक विपक्ष मोदी के सामने बेअसर ही रहेगा. शिवसेना ने कहा, 'प्रियंका गांधी को दिल्ली की सड़क पर हिरासत में लिया जाता है, राहुल गांधी का मजाक उड़ाया जाता है और महाराष्ट्र सरकार को काम करने नहीं दिया जा रहा. यह लोकतंत्र के खिलाफ है.'