Shiv Sena ने कहीं दफ्तर तोड़ा, कहीं पूर्व नौसेनिक को पीटा..क्या Mumbai वाकई PoK हो गई है? | With Sumit Awasthi
एबीपी न्यूज़ | 12 Sep 2020 06:25 PM (IST)
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ एक कार्टून को फॉर्वर्ड करना नौसेना के पूर्व अधिकारी को भारी पड़ गया. इसी मामले में आज करीब 8-10 लोगों ने 62 साल के सेवानिवृत्त नौसेना अधिकारी मदन शर्मा को पीटा. पूर्व अधिकारी की बेटी शीला शर्मा ने कहा कि कार्टून को फॉर्वर्ड करने के चलते उन्हें धमकी मिली थी. शिवसेना के लोगों ने मेरे पिताजी पर हमला किया. बाद में, पुलिस हमारे निवास पर आई और मेरे पिता को अपने साथ ले जाने पर जोर दिया. हमने एक प्राथमिकी दर्ज की है. वहीं पूर्व अधिकारी मदन शर्मा ने कहा कि कार्टून फॉर्वर्ड करने के चलते मुझे धमकी भरे कॉल आए थे. आज 8-10 लोगों ने मुझ पर हमला किया और मुझे पीटा. मैंने अपनी पूरी जिंदगी देश के लिए काम किया है. इस तरह की सरकार का अस्तित्व नहीं होना चाहिए.