सुशांत सिंह राजपूत खुदकुशी मामले से क्या हैं गर्लफ़्रेंड रिया चक्रवर्ती का कनेक्शन? #WithSumitAwasthi
सुमित अवस्थी, एबीपी न्यूज़ | 28 Jul 2020 08:24 PM (IST)
बॉलीवुड अभिनेता Sushant Singh Rajput के पिता ने पटना के राजीवनगर के थाने ने अभिनेत्री और सुशांत की गर्लफ्रेंड Rhea Chakraborty के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है. रिया पर प्यार में सुशान्त को फंसाकर उसके पैसे निकालने और आत्महत्या के लिए उकासने का आरोप लगाया है.