चंट चीन अब कोरोना से कमा रहा है ! Sumit Awasthi
ABP News Bureau | 30 Mar 2020 08:21 PM (IST)
पिछले 24 घंटों में 92 नए मामले आए हैं, और चार लोगों की मौत हुई है. भारत में अब तक 1263 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और 29 लोगों की मौत हुई है. 102 मरीज ठीक हुए हैं. सबसे अधिक केरल प्रभावित है और यहां 234 मामले आए हैं. महाराष्ट्र में 215, उत्तर प्रदेश और कर्नाटक में 88-88 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं