CWC Meeting: 7 घंटे की सिर-फुटव्वल के बाद Sonia Gandhi ही रहेंगी अंतरिम अध्यक्ष | With Sumit Awasthi
एबीपी न्यूज़ | 24 Aug 2020 08:33 PM (IST)
सोनिया गांधी कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष बनी रहेंगी. अब अगले छह महीने के भीतर कांग्रेस के नए अध्यक्ष का चयन होगा. कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक में इसपर फैसला लिया गया है. आज CWC की करीब 7 घंटे बैठक चली. सोनिया गांधी ने CWC की बैठक में इस्तीफे की पेशकश की थी और कहा था कि सीडब्ल्यूसी नया अध्यक्ष चुनने के लिए प्रक्रिया आरंभ करे. सूत्रों के अनुसार, सीडब्ल्यूसी की बैठक आरंभ होने के बाद सोनिया ने कहा कि वह अंतरिम अध्यक्ष का पद छोड़ना चाहती हैं और उन्होंने संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल को विस्तृत जवाब भेजा है.