ना अपराध खत्म, ना अपराधी.. योगी सरकार के वादे का क्या हुआ? | With Sumit Awasthi
एबीपी न्यूज़ | 22 Jul 2020 10:00 PM (IST)
दो दिन जिंदगी और मौत की जंग लड़ते-लड़ते आज विक्रम जोशी ने दम तोड़ दिया. सोमवार रात को हमलावरों ने उनके सिर पर गोली मार दी थी. गंभीर हालत में उनको यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. दरअसल, उन्होंने अपनी भांजी के साथ छेड़छाड़ करने वालों के खिलाफ थाने में तहरीर दी थी. इसी से बौखलाए बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी. इस मामले में अबतक कुल 9 आरोपित गिरफ्तार हो चुके हैं.
पहले कानपुर एनकाउंटर में आठ पुलिसवालों की जान जाना और अब गाजियाबाद में पुलिस की कथित लापरवाही से पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या होना, ये दोनों घटनाए यूपी में कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठा रहे हैं. गाजियाबाद की घटना वाकई में चिंता का सबब है, क्योंकि तहरीर देने के बाद भी पुलिस के कार्रवाई ना करने से एक व्यक्ति की मौत हुई है.
#VikramJoshi #UPPolice #CrimeInUP
पहले कानपुर एनकाउंटर में आठ पुलिसवालों की जान जाना और अब गाजियाबाद में पुलिस की कथित लापरवाही से पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या होना, ये दोनों घटनाए यूपी में कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठा रहे हैं. गाजियाबाद की घटना वाकई में चिंता का सबब है, क्योंकि तहरीर देने के बाद भी पुलिस के कार्रवाई ना करने से एक व्यक्ति की मौत हुई है.
#VikramJoshi #UPPolice #CrimeInUP
- हिंदी न्यूज़
- Uncut
- #विद सुमित अवस्थी
- ना अपराध खत्म, ना अपराधी.. योगी सरकार के वादे का क्या हुआ? | With Sumit Awasthi