BJP की कामयाबी और विपक्ष की नाकामी के 200 दिन! CAB । Article 370 । Sumit Awasthi
ABP News Bureau | 12 Dec 2019 11:21 PM (IST)
तीन तलाक पर बिल लाया गया अनुच्छेद 370 को हटाया गया नागरिकता बिल से शरणार्थियों की चिंता को मिटाया गया और ये वो फैसले थे जिन्हें 70 सालों में लेने की कोई सरकार हिम्मत नहीं दिखा पाई थी. विपक्ष की ओर किया गया तुष्टिकरण का कोई वार काम नहीं आया. 2024 से पहले मोदी सरकार जिस एजेंडे पर काम करेगी उसमें - समान नागरिक संहिता - जनसंख्या नियंत्रण कानून - देश भर में एनआरसी - पीओके की वापसी शामिल है लेकिन इस दौरान विपक्ष क्या करता रहा? क्या बीजेपी के हिंदुत्व के सामने विपक्ष नतमस्तक है?