Politics में क्यों होती है गधों और घोड़ों की बात, BJP, Congress, SP भी करते आए हैं जानवरों का जिक्र|
ABP News Bureau | 21 Sep 2020 07:10 PM (IST)
संसद में कांग्रेस सांसद अहमद पटेल ने किसानों के आए तीन नए बिलों को गधा करार दिया और कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में जो था वो घोड़ा था. मतलब कि नेताओं को उपमा देने के लिए मिलते भी हैं तो सिर्फ जानवर और उसमें भी घोड़े और गधे नेताओं को खास तौर से पसंद हैं. पहले भी चाहे बीजेपी के नेता कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजय वर्गीय हों या फिर मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार के मंत्री रहे कांग्रेस नेता प्रदीप जायसवाल हों या फिर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव हों, गधे-घोड़े की बात करते रहते हैं. राहुल गांधी के लिए भी बीजेपी नेता कुत्ते का उदाहरण दे चुके हैं. इतना ही नहीं पाकिस्तान में भी इमरान खान जानवरों का जिक्र कर चुके हैं. आखिर इसके पीछे की क्या है राजनीति और क्यों सियासत में दी जाती रही है जानवरों की उपमा, बता रहे हैं एबीपी न्यूज़ के कार्यकारी संपादक विजय विद्रोही.