राजस्थान में अशोक गहलोत और सचिन पायलट में कैसे हुआ समझौता, क्या है पर्दे के पीछे की कहानी? l ABP Uncut
एबीपी न्यूज़ | 11 Aug 2020 04:13 PM (IST)
आखिरकार राजस्थान में चल रही अशोक गहलोत Vs सचिन पायलट की लड़ाई खत्म हो गई और अब दोनों साथ आ गए. इन दोनों के बीच समझौते के लिए एक कमिटी बनाई गई, जिसमें प्रियंका गांधी, केसी वेणुगोपाल और अहमद पटेल जैसे दिग्गज शामिल हैं. कमिटी बनाई है खुद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने. अब वो सीएम अशोक गहलोत हों या फिर नाराज रह चुके सचिन पायलट, दोनों ही नेता इस कमिटी के तीनों नेताओं को अपनी बातों से दिग्भ्रमित तो नहीं ही कर सकते. लेकिन इस समझौते के पीछे की कहानी भी बड़ी दिलचस्प रही है. वो कहानी क्या है और कैसे ये अपने अंजाम तक पहुंची, बता रहे हैं एबीपी न्यूज़ के कार्यकारी संपादक विजय विद्रोही.