प्रणब मुख़र्जी की किताब द प्रेसिडेंशियल ईयर का पश्चिम बंगाल चुनाव कनेक्शन|
एबीपी न्यूज़ | 06 Jan 2021 07:40 PM (IST)
देश के पूर्व राष्ट्रपति और कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे प्रणब मुखर्जी की आखिरी किताब सामने आ गई है, जिसका नाम है द प्रेसिडेंशियल ईयर 2012-2017. छपने से पहले ही ये किताब विवादों में तब आ गई थी, जब प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी और उनकी बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी आपस में ही ट्विटर पर भिड़ गए थे. लेकिन अब किताब सामने आ गई है तो इसे पढ़कर न तो बीजेपी के लोग खुश होंगे और न ही कांग्रेस के. वजह ये है कि इस किताब में प्रणब मुखर्जी जितनी सख्ती के साथ कांग्रेस से पेश आए हैं, उतनी ही सख्ती के साथ बीजेपी और खास तौर से पीएम मोदी से. लेकिन इस किताब का पश्चिम बंगाल में होने वाले चुनाव पर क्या होगा असर और कैसे इसका फायदा उठा सकती हैं राजनीतिक पार्टियां, बता रहे हैं कार्यकारी संपादक विजय विद्रोही.