TRP Scam : देखिए, कहां हुई Arnab Goswami से सबसे बड़ी गलती!
ABP News Bureau | 13 Oct 2020 09:09 PM (IST)
अर्नब पर टीआरपी चोरी का आरोप है और मुम्बई पुलिस जांच कर रही है . अर्नब के चैनल और एक अन्य चैनल के खिलाफ सलमान खान, शाहरुख खान, आमिर खान , अक्षय कुमार समेत 34 निर्माता दिल्ली हाई कोर्ट पहुंचे हैं. वहीं दूसरी तरफ मुंबई हाईकोर्ट में दाखिल जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए अदालत ने जो सवाल उठाया है वो बेहद खतरनाक रास्ते की तरफ इशारा करता है . और इसके लिए पूरी तरह से अर्नब गोस्वामी दोषी है . हाई कोर्ट ने भारत सरकार से पूछा है कि क्या टीवी समाचार चैनलों के लिए कोई वैधानिक व्यवस्था है कोई नियामक है.कोर्ट ने आगे पूछा कि जिस तरह से प्रिंट मीडिया के लिए यानि अखबारों के लिए प्रेस काउंसिल आफ इंडिया है उसी तरह टीवी न्यूज चैनलों के लिए सरकार ऐसा ही कुछ क्यों नहीं सोचती, उनको खुली छूट क्यों होनी चाहिए, क्या है पूरा मामला बता रहे हैं एबीपी न्यूज़ के कार्यकारी संपादक विजय विद्रोही.