सुप्रीम कोर्ट का कृषि कानून लागू करने पर स्टे, क्या सरकार और किसानों की मदद कर पाएगी कमेटी? | Uncut
एबीपी न्यूज़ | 12 Jan 2021 05:25 PM (IST)
सुप्रीम कोर्ट ने नए कृषि कानूनों को लागू करने पर अगले आदेश तक के लिए रोक लगा दी है. इसके अलावा सरकार और किसानों के बीच समझौता हो सके, इसके लिए एक कमिटी भी बना दी गई है. इसे सुप्रीम कोर्ट की ओर से एक बीच का रास्ता कह सकते हैं. लेकिन क्या इस आदेश के बाद किसानों का आंदोलन खत्म हो जाएगा या फिर क्या कमिटी सरकार और किसानों के बीच समझौता करवाने में कामयाब हो पाएगी, बता रहे हैं कार्यकारी संपादक विजय विद्रोही.