अब रिश्वत के पैसे से रिश्वतखोर को कैसे पकड़ेगी ACB? |Uncut
एबीपी न्यूज़ | 21 Mar 2021 10:09 PM (IST)
मान लीजिये कि आप अपना कोई धंधा शुरु करना चाहते हैं और संबंधित उद्योग विभाग का ऑफिसर आपसे लाइसेंस जारी करने की एवज में पांच लाख रुपये की रिश्वत मांगता है. आप यह पैसा नहीं देना चाहते क्योंकि आप ईमानदारी के साथ अपना उद्योग शुरु करना चाहते हैं. अब आप उस रिश्वतखोर ऑफिसर का ट्रेप करवाना चाहते हैं लेकिन आपके पास तो रिश्वत देने के लिए पांच लाख रुपये भी नहीं है. आप पुलिस के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो से संपर्क करते हैं लेकिन ब्यूरो कहता है कि हम उस ऑफिसर को ट्रैप भी कर लेंगे और रंगे हाथ गिरफ्तार भी कर लेंगे लेकिन रिश्वत देने के लिए पांच लाख रुपये की राशि का जुगाड़ आपको ही करना पड़ेगा. बता रहे हैं एबीपी न्यूज़ के कार्यकारी संपादक विजय विद्रोही.