'Vocal For Local' से कैसे पीएम मोदी तोड़ेंगे चीन की कमर, जानिए क्या है पीएम मोदी का नया प्लान ? |ABP Uncut
एबीपी न्यूज़ | 28 Jun 2020 05:27 PM (IST)
प्रधानमंत्री देश की जनता के सामने एक फिर से #MannKiBaat कार्यक्रम के ज़रिए रूबरू हुए। मन की बात में प्रधानमंत्री ने कई सारे मुद्दों पर बात की. साथ ही साथ एक बार फिर से प्रधानमंत्री ने लोकल फ़ोर वोकल की बढ़ावा देना की बात ज़ोर दिया। कुछ दिनों पहले ही मोदी सरकार ने सूक्ष्म लघु उद्योग लिए के लिए बजट भी दिया था जिससे देश में रोज़गार बढ़े। पर क्या प्रधानमंत्री कि ये लोकल पर वोकल की अपील सरकार की मदद के बिना संभव है। क्या बिना सरकार की मदद के इसे ग्लोबल लेवल पर लाया जा सकता है। देखिए एबीपी न्यूज़ के कार्यकारी संपादक का ये विश्लेषण.