केशुभाई पटेल : गुजरात में BJP का वो नेता, जिसकी वजह से नरेंद्र भाई मोदी CM बने फिर PM
ABP News Bureau | 29 Oct 2020 06:25 PM (IST)
Gujarat के पूर्व Chief Minister Keshubhai Patel का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. वह Coronavirus से संक्रमित थे. केशु भाई पटेल के निधन पर PM Narendra Modi समेत बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने शोक व्यक्त किया है. Keshubhai Patel ही वो नेता थे, जिनकी वजह से Narendra Modi पहली बार गुजरात के मुख्यमंत्री बने थे. इसके अलावा Keshubhai Patel ही वो नेता थे, जिनके नेतृत्व में चुनाव लड़कर बीजेपी पहली बार गुजरात की सत्ता पर काबिज हुई थी. केशु भाई पटेल के सियासी जीवन के बारे में बात कर रहे हैं एबीपी न्यूज़ के कार्यकारी संपादक विजय विद्रोही.