क्या CM बनाकर नीतीश कुमार के साथ बड़ा खेल कर रही है BJP, क्या अपनी आखिरी बाजी खेल रहे हैं नीतीश ?
एबीपी न्यूज़ | 16 Nov 2020 07:07 PM (IST)
चुनाव में कम सीटें पाकर भी नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बन गए हैं. नीतीश कुमार सातवीं बार मुख्यमंत्री बने हैं. लेकिन हो सकता है कि ये नीतीश कुमार का आखिरी बार भी हो. ऐसे कयास इसलिए लगाए जा रहे हैं कि बड़ी पार्टी होने के बाद भी बीजेपी ने नीतीश कुंमार को मुख्यमंत्री की कुर्सी तो दे दी है, लेकिन ताकत बीजेपी के ही हाथ में है. हो सकता है कि विधानसभा अध्यक्ष भी बीजेपी का और दो-दो डिप्टी सीएम भी बीजेपी के. ऐसे में नीतीश कुमार के पास बस नाम भर की ही कुर्सी रह जाएगी. हो ये भी सकता है कि बीजेपी कुछ दिनों के बाद मुख्यमंत्री भी अपना ही लेकर आ जाए और उपराष्टपति एम वेंकैया नायूडू का 2023 में कार्यकाल पूरा होने पर उन्हें उपराष्ट्रपति भी बना दे. बिहार की इस पूरी सियासत को परखने की कोशिश कर रहे हैं एबीपी न्यूज़ के कार्यकारी संपादक विजय विद्रोही.