सरकार की ओर से फिर आया किसान नेताओं को बुलावा, क्या अब खत्म होगा आंदोलन?
ABP News Bureau | 21 Dec 2020 09:27 PM (IST)
दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन को खत्म करने के लिए सरकार की ओर से फिर से एक कोशिश की गई है. एक बार फिर से सरकार की ओर से चिट्ठी लिखी गई है और किसान नेताओं को दिल्ली के विज्ञान भवन में बातचीत के लिए बुलाया गया है. बड़ा सवाल ये है कि क्या इस बातचीत का कोई नतीजा निकलेगा, क्योंकि सरकार अपनी तरफ से एजेंडा तय करके बैठी है और किसान अपनी. ऐसे में हर बार हुई बातचीत फेल ही हुई है. तो इस बार की बातचीत में क्या नया हो सकता है और कैसे सरकार किसानों को मनाने की कोशिश कर सकती है, बता रहे हैं कार्यकारी संपादक विजय विद्रोही