किसान आंदोलन: किसानों के लिए आंदोलन कर सकते हैं अन्ना,कैसे बढ़ सकती है मोदी सरकार की दिक्कतें?
एबीपी न्यूज़ | 15 Dec 2020 08:31 PM (IST)
केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ किसान पिछले 16 दिनों से दिल्ली की सीमाओं पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. अब उन्हें सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हज़ारे का भी समर्थन मिल गया है. 80 साल के सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हज़ारे ने किसानों के समर्थन में केंद्र सरकार को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि अगर किसानों की मांगें पूरी नहीं हुईं तो वह 'जन आंदोलन' करेंगे. अन्ना आंदोलन का पीएम मोदी की सरकार पर कितना पड़ सकता है असर, बता रहे हैं विजय विद्रोही.