20 lakh crore के Economic Package के बाद भी क्यों -23.9% हुई GDP, अब क्या करेंगे PM Modi?
ABP News Bureau | 01 Sep 2020 06:51 PM (IST)
कोरोना वायरस की वजह से बर्बाद हुई अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए पीएम मोदी ने 20 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा की थी और इसे आत्मनिर्भर भारत का नाम दिया था. लेकिन इस पैकेज के पैसे सिर्फ कागज़ों पर ही दिख रहे हैं. क्योंकि जीडीपी तो अब -23.9% हो गई है. इसका सीधा सा मतलब है कि सरकार ने जो पैसे दिए हैं वो लोगों तक पहुंचे ही नहीं हैं. जिनके पास पहुंचे हैं, वो खर्च नहीं कर रहे हैं. वहीं सरकार भी खर्च नहीं कर रही है और नतीजा ये है कि अर्थव्यवस्था रसातल में है. लोग भरोसा ही नहीं कर पा रहे हैं कि अगर वो पैसे खर्च करेंगे तो उनके पास फिर से पैसे आ पाएंगे और ये मोदी सरकार के लिए सबसे बड़ी चुनौती है. लेकिन न तो प्रधानमंत्री इससे निपटने के उपाय सुझा रहे हैं और न ही वित्त मंत्री के पास इसका कोई रोड मैप फिलहाल दिख रहा है. ऐसे में असर पड़ रहा है देश की अर्थव्यवस्था पर जो अब इतना नीचे चली गई है कि उसे उबरने में कितना वक्त लगेगा, किसी को नहीं पता. अर्थव्यवस्था की इस हालत की वजहों की समीक्षा कर रहे हैं एबीपी न्यूज़ के कार्यकारी संपादक विजय विद्रोही. देखिए ये वीडियो.