मोदी सरकार को तीन ओर से घेरने की कोशिश, क्या सफल हो पाएंगे किसान?
एबीपी न्यूज़ | 15 Jan 2021 05:21 PM (IST)
किसान आंदोलन को शुरू हुए 50 दिन से ज्यादा का वक्त बीत चुका है. इस दौरान न तो सरकार किसानों को राजी कर पाई है और न ही सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप से ही बात बनती दिख रही है. ऐसे में किसानों ने सरकार की तीन ओर से मोर्चेबंदी शुरू कर दी है. पहला मोर्चा सुप्रीम कोर्ट की बनाई कमिटी के खिलाफ है, जिसमें उन्हें आंशिक सफलता मिलती दिख रही है. दूसरा मोर्चा है सरकार के साथ बातचीत का और तीसरा मोर्चा है सोशल मीडिया के जरिए मज़बूती से अपनी बात रखने का. क्या किसान तीनों मोर्चों पर सरकार को घेरने में कामयाब हो पाएंगे या फिर अभी बहुत लंबा चलेगा किसान आंदोलन, बता रहे हैं कार्यकारी संपादक विजय विद्रोही.