CWC Meeting :कांग्रेस नेताओं से आहत होने वाले सोनिया-राहुल चुनाव हारने के बाद दुखी क्यों नहीं होते?
एबीपी न्यूज़ | 25 Aug 2020 06:48 PM (IST)
CWC Meeting में कांग्रेस के नेताओं ने जो किया, उससे सोनिया गांधी और राहुल गांधी आहत हैं. लेकिन ये दोनों नेता उस वक्त आहत नहीं होते, जब ये लगातार दो लोकसभा चुनाव और कई विधानसभा चुनाव हार चुके हैं. आखिर कांग्रेस वर्किंग कमिटी ने एक पूर्णकालिक अध्यक्ष ही तो मांगा था, तो इसमें आहत होने जैसी क्या बात थी. और आहत होकर भी हुआ क्या. कुछ नहीं. सोनिया गांधी ही अगले छह महीने तक कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष रहेंगी. बाकी तो ये पूरा ड्रामा या तो स्क्रिप्टेड था या फिर ऐसा था कि सामने वाले कुछ लोगों को मैसेज दिया जा सके. इस पूरे सियासी ड्रामे का निष्कर्ष क्या निकला और भविष्य में इसके परिणाम क्या हो सकते हैं, बता रहे हैं एबीपी न्यूज़ के कार्यकारी संपादक विजय विद्रोही