Corona Warrior Aarif Khan ने मरीजों को अस्पताल पहुंचा कर फर्ज निभाया, अब समाज-सरकार अपना फर्ज निभाए
ABP News Bureau | 12 Oct 2020 06:07 PM (IST)
देश मे जब कोरोना महामारी के चलते सब थम गया था, जब चारों ओर डर छाया हुआ था तब कुछ लोग ऐसे थे जो निःस्वार्थ भाव से सेवा कार्य कर रहे थे. 48 वर्षीय आरिफ खान, शहीद भगत सिंह सेवा दल के लिए पिछले लगभग 25 सालों से काम करते थे, कोरोना के दौर में भी उन्होंने अपना सेवा कार्य जारी रखा. पिछले 5 महीनों में 200 से ज़्यादा पार्थिव शवों को उनके देह संस्कार और कोरोना संक्रमित मरीज़ों को अस्पताल पहुंचाने का कार्य किया. पर वह कोरोना को हरा न पाए, वायरस से संक्रमित होकर उन्होंने अपनी ही जान गवा दी. आज देश के तमाम लोग उनके जज़्बे को सलाम कर रहें है. देश के उप राष्ट्रपति ने भी आरिफ़ के जज़्बे को सलाम करते हुए सोशल मीडिया पर शोक जताया. लेकिन वहीं दूसरी और उनका परिवार आज बिखर गया है. देखिए एबीपी न्यूज़ के कार्यकारी संपादक विजय विद्रोही की ये खास रिपोर्ट.