बिहार चुनाव में प्रवासी मजदूरों ने जमकर की वोटिंग, क्या नीतीश-बीजेपी के लिए है खतरे की घंटी?
ABP News Bureau | 04 Nov 2020 09:03 PM (IST)
बिहार चुनावमें दूसरे चरण की वोटिंग हो चुकी है. इस वोटिंग में सबसे ज्यादा वोट उन इलाकों में पड़े हैं, जहां बड़ी तादाद में प्रवासी मज़दूर लौटे हैं. कोरोना में लॉकडाउन के बाद हजारों हजार किलोमीटर पैदल चलकर और तमाम दुश्वारियों को सहते हुए ये मज़दूर अपने घरों को लौटे हैं. विधानसभा चुनाव की वोटिंग में इन्होंने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है. तो क्या प्रवासी मज़दूरों की जमकर की गई वोटिंग नीतीश-बीजेपी के लिए खतरे की घंटी है और मज़दूरों ने अपना सारा गुस्सा वोटिंग में ही निकाल दिया है. आखिर क्या कहता है मज़दूरों की ओर से बढ़ा वोट प्रतिशत, बता रहे हैं विजय विद्रोही.