Bihar Election में Modi Vs Tejashwi Yadav करने की जुगत में BJP, क्या होगा Nitish Kumar-Chirag का ?
ABP News Bureau | 01 Nov 2020 07:44 PM (IST)
बिहार चुनाव में आमने-सामने हैं NDA और महागठबंधन. NDA में BJP और JDU हैं, जबकि चेहरा हैं नीतीश कुमार. वहीं महागठबंधन का चेहरा हैं तेजश्वी यादव. लेकिन अब बीजेपी की कोशिश है कि बिहार चुनाव को PM नरेंद्र मोदी बनाम तेजस्वी यादव बना दिया जाए. इसकी वजह ये है कि नीतीश कुमार के खिलाफ लोगों में गुस्सा दिख रहा है, वहीं पीएम मोदी पर भरोसा अब भी बना हुआ है. ऐसे में 3 नवंबर को दूसरे चरण की वोटिंग है और इसे पीएम मोदी बनाम तेजस्वी बनाने में पार्टी कोई कसर नहीं छोड़ रही है. लेकिन क्या ये प्रयोग सफल हो पाएगा और क्या नीतीश कुमार की बजाय पीएम मोदी को प्रोजेक्ट कर बीजेपी नीतीश की सत्ता में वापसी सुनिश्चित कर पाएगी, बता रहे हैं विजय विद्रोही.