Sachin Pilot की बगावत के बाद भी सरकार बचा ले गए Ashok Gehlot, लेकिन एक खतरा और है। ABP Uncut
एबीपी न्यूज़ | 13 Jul 2020 10:18 PM (IST)
राज्सथान की पॉलिटिक्स में जो अशोक गहलोत Vs सचिन पायलट चल रहा है, उसमें अशोक गहलोत ने पहली बाजी जीत ली है. अपनी सरकार बचा ली है. लेकिन अब भी खतरा टला नहीं है. इसकी वजह ये है कि जो विधायक दल की बैठक हुई, उसमें करीब 21 कांग्रेस के विधायक शामिल नहीं हुए थे. साथ ही कुछ निर्दलीय विधायक भी नहीं पहुंचे थे. ऐसे में माना जा रहा है कि ये विधायक सचिन पायलट के साथ हैं. और जब भी सदन में बहुमत साबित करने की बात आएगी, ये विधायक सचिन पायलट के पक्ष में जाएंगे. ऐसे में ये कहा जा सकता है कि अशोक गहलोत ने अपनी जादूगरी से फिलहाल तो सरकार बचा ली है, लेकिन भविष्य में खतरा बरकरार है. ये खतरा कितना बड़ा हो सकता है, बता रहे हैं एबीपी न्यूज़ के कार्यकारी संपादक विजय विद्रोही.