कोरोना में हुए लॉकडाउन के बीच मोदी सरकार ने लिया आपके हक में ये बड़ा फैसला! | ABP Uncut
ABP News Bureau | 16 May 2020 03:39 PM (IST)
देश में कोरोना की वजह से लॉकडाउन है. इसकी वजह से देश की अर्थव्यवस्था की हालत खराब है. इससे उबारने के लिए पीएम मोदी ने 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की घोषणा की है. अब इस पैकेज को लेकर लोग दो फाड़ हैं. कुछ लोगों का मानना है कि ये सरकार की अच्छी पहल है तो कुछ लोग इस पैकेज को महज दिखावा क़रार दे रहे हैं. वहीं वित्तमंत्री ने दो बड़े कानूनों में बदलाव की घोषणा की है. पहला बदलाव एग्रिकल्चर प्रोड्यूस मार्केट कमिटी ऐक्ट में हुआ है, जिसके बाद किसान अपने उत्पादों के दाम ख़ुद तय कर सकेंगे. दूसरा बदलाव हुआ है आवश्यक वस्तु अधिनियम में, जिससे व्यापारी अपनी सुविधा के मुताबिक गोदामों में सामान रखने की सीमा तय कर सकेंगे. किसी विशेष आपदा के समय ही आवश्यक वस्तु अधिनियम लागू होगा. उसके बाद ये कानून शून्य हो जाएगा. इन दोनों क़ानूनों में बदलाव के बाद और देश में और क्या-क्या बदल जाएगा, बता रहे हैं एबीपी न्यूज़ के कार्यकारी संपादक विजय विद्रोही.