Mamata Banerjee की किस दांव से PM Modi को होगा फायदा, 2024 Election में ये गलती TMC को पड़ेगी भारी?
ABP News Bureau | 31 Mar 2022 06:45 PM (IST)
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के लोगों ने तोड़फोड़ कर दी. प्रशांत किशोर कांग्रेस में जा रहे हैं. गुजरात को लेकर भी बात हो रही है जहां इस साल के अंत में चुनाव होनी है. ममता बनर्जी से उद्धव ठाकरे और शरद पवार तक सब में उबाल तक आ गया है. बड़ा सवाल ये है कि ये उबाल तब-तब क्यों आता है जब आपके यहां खुफिया एजेंसी छापा मारती हैं. इन सब मुद्दों को एक-एक करके परत खोल रहे हैं विजय विद्रोही.